प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

भाजपा के निगम, मंडल, आयोग अध्यक्ष-उपाध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

Share this

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी की निगम, मंडल, आयोग के अध्यक्ष व उपाध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आज हुआ। इस बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव , छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय , भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल एवं संगठन महामंत्री पवन साय की गरिमामयी उपस्थिति रही।

बैठक की शुरुआत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर की गई, जहां पार्टी के आदर्शों और मूल्यों को स्मरण किया गया। इस अवसर पर संगठनात्मक मजबूती, जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रदेश में भाजपा की जनसमर्थन को और अधिक सशक्त करने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में वक्ताओं ने सभी अध्यक्षों और उपाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागों में जनसेवा को प्राथमिकता दें और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। साथ ही आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विचार-विमर्श किया गया।

यह बैठक भाजपा की संगठनात्मक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिसमें पार्टी नेतृत्व ने स्पष्ट संदेश दिया कि सरकार और संगठन मिलकर जनता के हितों के लिए कार्य करेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *