प्रमोद मिश्रा/रामानुजगंज । मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की उड़नदस्ता टीम एवं रामानुजगंज रेंज के कर्मचारियों के संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम पंचायत उचरवा के जंगल में ट्रैक्टर में लोड कर परिवहन कर रहे हैं 60 नग बल्ली को बीती रात पकड़ कर रामानुजगंज रेंज कार्यालय लाया गया, जहां बल्ली के अवैध परिवहन मैं सम्मिलित 3 लोगों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उड़नदस्ता टीम के प्रभारी देव कुमार यादव के नेतृत्व में वन अमला मुखबिर की सूचना पर ग्राम पंचायत उचरवा बीती रात 10:30 बजे के करीब पहुंचा। जहां पाया कि विकास गुप्ता आत्मज प्रेमचंद गुप्ता उम्र 22 वर्ष एवं अन्य दो व्यक्ति ट्रैक्टर में 60 नग बल्ली लोड कर ले जाने की तैयारी में थे जिसके बाद तत्काल वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर सहित तीनों वन अपराधियों को धर दबोचा जिसके बाद सभी को रेंज कार्यालय रामानुजगंज लाया गया। इस संबंध में उड़नदस्ता टीम प्रभारी देव कुमार यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हम लोग मौके पर पहुंचे थे जिसके बाद हम लोग जंगल में गाड़ी खड़ा करके करीब आधा किलो मीटर 3 लोग ट्रैक्टर के नजदीक पहुंचे जहां पर हम लोगों को देखकर ट्रैक्टर भगाने लगा परंतु हम लोगों ने प्रयास करके ट्रैक्टर को पकड़ लिया और रामानुजगंज रेंज कार्यालय ले आए। वन विभाग की इस कार्यवाही के दौरान डिप्टी रेंजर कृष्णा निषाद, अमूल रतन राय, बनारसी सिंह, अनेश्चर प्रसाद राजवाड़े, पिंटू मालाकार, विजय सिंह सक्रिय रहे।
वन विभाग की कार्यवाही से वन माफियाओ में हड़कम्प, अवैध रूप से 60 नग बल्ली ले जा रहे तीन युवक गिरफ्तार
