
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर के कृष्णार्जुनी तालाब में श्रमदान स्वच्छता अभियान मैं केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, नगर पालिका अध्यक्ष लव कुश कश्यप मंडल अध्यक्ष बबलू कश्यप एवं मंडल के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता सभी स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया,सफाई करने आए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकर्ता, ब्रह्मकुमारी प्रजापति, ओम शांति संस्था, स्वच्छता दीदी, नगरपालिका परिषद की टीम, और सांसद तोखन साहू के साथ आए बिलासपुर से भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे,
लोगों ने झाड़ू हाथ में ले कर तालाब के किनारे किनारे सभी कार्यकर्ता व एनएसएस के छात्र-छात्राएं मंत्री जी के साथ साफ सफाई करते हुए देखे गए,
मीडिया के द्वारा पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री साहू ने कहा कि 3 दिन 3 काम मोदी जी की स्वच्छता कार्यक्रम के तहत आज रतनपुर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा,,,,,रतनपुर पौराणिक और ऐतिहासिक नगरी है और इसे तालाबों की नगरी कहा जाता है जिसके स्वच्छता और संवर्धन के लिए हमारी सरकार काम करेगी, हम तालाबों के गहरीकरण के लिए भी योजना बना रहे हैं और तालाबों को संरक्षित करने के लिए आगे कार्य योजना बनाई जाएगी इस तरह स्वच्छता अभियान में कई सामाजिक संस्था व जनता जनार्दन अपना श्रमदान कर तालाब की सफाई करने में जुटे रहे