रायपुर वॉच

भोरमदेव महोत्सव के समापन में सुपरस्टार अनुज शर्मा के गीतों से झूम उठा भोरमदेव

Share this

आरुग हे कलशा दाई गीत का आनंद लिए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा

कवर्धा :- कबीरधाम जिला के ग्राम चौरा में आयोजित भोरमदेव महोत्सव के समापन दिवस पर छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और पद्मश्री से सम्मानित अनुज शर्मा जी (विधायक धरसींवा) की शानदार संगीत एवं भजनों की प्रस्तुति देखने को मिली। उनकी सुरीली आवाज़ और संगीतमय अंदाज़ ने पूरे कबीरधाम जिला को मंत्रमुग्ध कर दिया। शर्मा के आरुग हे कलशा दाई गीत मे झूम उठा भोरमदेव|

विगत तीस वर्षों से आयोजित हो रहा यह महोत्सव भोरमदेव मंदिर के ऐतिहासिक, पुरातात्विक और सांस्कृतिक महत्व को बनाए रखने के लिए सार्थक सिद्ध हो रहा है। इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक कला और परंपराओं का प्रदर्शन हमारे छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करता है।

इस महोत्सव के माध्यम से प्रदेशवासियों को न केवल अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को देखने और अनुभव करने का मौका मिलता है, बल्कि यह आयोजन पर्यटन को बढ़ावा देने में भी अहम भूमिका निभा रहा है।

महोत्सव में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडे , कबीरधाम जिला भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं भक्तगण उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *