*. कहीं सड़क कटे तो कहीं दर्जनों घर गिरे ,कहीं तालाब मेड कटे तो कहीं बाढ़ में गाडियां फंसे ।
*. बाढ पीडितों के बीच पहुंचे विधायक विक्रम शाह मंडावी।
(बीजापुर ब्यूरो ) -: जिले में आठवें दिन भी दिन रात आफ़त बनकर अनवरत बरस रही बारिश से जिले के चारों ओर बहने वाले नदी नाले उफान में रहे। जिससे यह कहना मुनासिब होगा कि बाढ़ ग्रस्त एवं दुर्गम इलाकों में नदी नालों के आस पास गुजर बसर करने वाले ग्रामीण लोगों के आवाजाही में नदी नाले मुसीबतों का अंबार बनकर खड़े हो गए। इस तरह कहर बरपाया की बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बसे बाशिंदे रोज मर्रा जीवन से जुड़े दैनिक उपयोगी सामग्रियां जुटा पाना भी इन दिनों बेहद मुश्किल दिनों का सामना करना पड़ रहा है। इससे इन्कार करना बेमानी साबित होगा। गौरतलब है कि मिंगचाल नदी के पास सीआरपीएफ 229 बटालियन कैंप आठवें दिन शनिवार को दिन रात हुई बारिश से आई बाढ़ का पानी कैंप के अंदर घुस गया। कैंप में तैनात सभी जवानों को रेस्क्यू टीम के मदद से सुरक्षित कैंप से बाहर निकाला गया। जिसके बाद कैंप से सामान लाने जा रहें सीआरपीएफ 229 बटालियन के बाढ़ में फंसे तीन गाड़ियों में से एक गाड़ी के अंदर बैठे तीस जवान बाढ़ के बीच मझधार में फंसे जवानों को सुरक्षित निकलकर अनहोनी से बचा लिया गया। अनवरत बारिश के चलते जिला मुख्यालय के अलावा नगरीय क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गया। इससे लोगों को आवागमन में व्यापक मुश्किलों का सामना करना पड़ा । पंद्रह अगस्त के दिन ईटपाल मिडिल स्कूल में झंडा फहराने के कुछ देर बाद वर्षो पुराना उम्रदराज इमली का पेड़ स्कूल और बाउंड्री वॉल के उपर भर-भराकर गिर गई। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। मांझी पारा में स्कार्पियों गाड़ी बाढ़ में बह जाते जाते को बचा लिया। उधर नैमेड तालाब का मेढ काटने से हाईवे सड़क घंटों जाम रहा ।इसके अलावा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनों से अधिक कच्चे व छप्परनुमा घर ढह गए। इसका जायजा लेने विधायक प्रतिनिधि मनोज अवलम एव जनपद सदस्य अनिल बुरका बाढ प्रभावित क्षेत्र ग्राम पुसगुडी पहुंचकर बाढ से प्रभावित पीड़ितों से मुखातिब हुए। और कई घरो की छत एव दीवारे पूरी तरह छती हुए कुल 16 परिवार पुसगुडी ओडकल पारा के कई घरो मे पानी गुसा और घरो को पूरी तरह छती पहुचा है। मोदकपाल नदी में बाढ का जल स्तर बढ़ने से तेज गति से बहता बाढ़ का पानी पुलिया के पास हाईवे सड़क जोकि मद्देड भोपालपटनम तारलागुडा तेलंगाना महाराष्ट्र आंध्रप्रदेश के ओर जाने वाली तकरीबन पांच मीटर लंबी पुलिया के पास हाईवे सड़क को बहकर ले जाने से इस रुठ में आवाजाही प्रभावित हो गया। ग्राम पंचायत इलमिडी बुरका पारा मेे बाढ़ से पुलिया क्षतिग्रस्त होने से कई घरों मे पानी घुस गया। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत तोयनार में प्रकाश मोरल का घर ढह गया। काबिले गौर करने वाली बात है कि जनप्रतिनिधि भी इस प्राकृतिक आपदा को देखते हुए अपने अपने क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों का जायजा लेने सक्रिय हो गए। जनपद सदस्य भावेश कोरसा साथ में सेक्टर अध्यक्ष सुंदर दास ग्राम हितुलवाडा पहुंचे। इधर प्राकृतिक आपदा से हुए क्षति से रूबरू होने विधायक विक्रम मंडावी मिनगाचाल एवं गुदमा के तुमला ,कोमला गांव पहुंचे यहां बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात की जहां मिंगाचल के 7 मकान व कोमला के 15, ग्राम तुमला में लगभग 28 मकान पूरी तरह प्राकृतिक आपदा से नष्ट हो चुके है। यह संयोग ही रहा कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। बाढ के चलते स्थानीय सब्जी थोक व्यापारी जगदलपुर से बीजापुर बाजार में सब्जी नहीं पहुंचा पा रहे, जिससे बाजार में ग्रामीण अंचलों से भी किसान साग सब्जी लेकर नहीं पहुंच रहे हैं । इस लिहाज़ से बाजार में आमतौर पर सन्नाटे का माहौल है। इसका प्रतिकूल प्रभाव व्यवसाय पर पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ वॉच बाढ़ क्षेत्रों का कव्हरेज करने पहुंचे ग्राउंड जीरो से कुछ किसानों से हुई चर्चा में कहां मौसम सामान्य न होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है, जिनकी बुआई की गई धान एवं खेतों में रोपा लगा रखी धराशायी हो गई है। उनका कहना है कि यदि शीघ्र ही मौसम साफ नहीं हुआ, तो धराशायी रोपा सड़ने की संभावना है। यदि ऐसा हुआ तो गहरी आर्थिक चपत लगेगी। बीते नौ दिनों से हो रही बारिश का सिलसिला 17 अगस्त सोमवार 2020 को भी जारी रहा। लगातार हो रही बारिश आर्थिक रूप से कमजोर लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। बाढ के अनुक्रम में गुदमा के तुमला और कोमला गांव बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे विधायक के साथ में चले एसडीएम तहसीलदार, पटवारी को तत्काल आपदा से हुई क्षति का पूर्ण मूल्यांकन एवं प्रकरण तैयार कर उचित मुवावजा देने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम बस्तर विकाश प्रधि.सदस्य व जिला पंचायत सदस्य नीना रावतीया उद्दे, ज़िला पंचायत सदस्य सोमारू नाग, ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर सहित राजस्व अधिकारी मौजूद थें ।