प्रांतीय वॉच

30 जोड़ों के सामुहिक विवाह की छ.ग. मुस्लिम संगठन ने मुख्यमंत्री को दिया न्योता

Share this

अक्कू रिजवी/कांकेर : छत्तीसगढ़ मुस्लिम संगठन के प्रदेष अध्यक्ष मो. जुनैद रजा ने इस वर्श आयोजित 30 जोड़ो के इस्तेमाई निकाह (सामुहिक विवाह) के कार्यक्रम मे जिसमें मिलन समारोह 27 व 28 फरवरी एंव निकाह 8 अप्रैल 2021 को तय किया गया है, प्रदेष अध्यक्ष मो. जुनैद रजा ने इसका निमंत्रण पत्र छत्तीसगढ़ के यषस्वी मुख्यमंत्री मान भूपेष बघेल जी के कांकेर प्रवास के दौरान सर्कीट हाऊस में मुलाकात कर प्रदान किया व विवाह समारोह मे षामिल होने का निवेदन किया। इसके साथ ही छ.ग. मुस्लिम संगठन के प्रदेष अध्यक्ष मों जुनैद रज़ा ने संगठन द्वारा सार्वजनिक हित के लिए एक सर्वसुविधा युक्त एम्बुलेन्स एंव जिला कांकेर मे एक पैथालाजी स्थापना की पेषकष की जिसे मान मुख्यमंत्री महोदय ने सहर्श स्वीकार किया और संगठन द्वारा किए जा रहे लोकहित के कार्यो की सराहना की। इसी तारतम्य में संगठन द्वारा  मुस्लिम समाज की लम्बीत् मांगों जिसमें मुख्यतः भानुप्रतापपुर में ईदगाह हेतु भूमि आबंटन व मुस्लिम कब्रिस्तान में सी.सी रोड एंव विधुत की व्यवस्था व षैड निर्माण ग्राम सम्बलपुर में मदरसा के छत के कार्य व जमात खाना में किचन षैड एंव ईदगाह तामीर के लिए सहायता की मांग की इसी क्रम में अंतागढ़ में मुस्लिम जमात खाना, बोर खनन, मदरसा भवन, कब्रिस्तान में सीसी रोड व सौन्दर्यीकरण तथा कोयलीबेड़ा मे कब्रिस्तान हेतु बाउण्ड्रीवाल तथा नगर चारामा में ईदगाह निर्माण हेतु सहायता राषि एंव कांकेर षहर में अंजुमन स्कुल निर्माण हेतु भूमि आबंटन के लिए पत्र प्रेशित कर इन मांगों को पूरा करने का निवेदन किया।  इस अवसर पर संगठन के वरिश्ठ एंव युवा पदाधिकारी हाजी युसूफ रिजवी कोण्डगांव, नईमुद्दीन साहब दल्लीराजहरा, हाजी गुलाम मुस्तफा, जनाब मो. हनीफ भाई, हाजी आवेष मेमन, हाजी मो. अमीन मेमन, हाजी अब्दुल रहीम भाई, हाजी जावेद भाई, अ. गफ्फार मेमन, जनाब ईदरीष भाई, हाजी जाफर भाई, हाजी मो. आरीफ भाई, हाजी मो. आसीफ भाई, हाजी मो. आदिल, हाजी अब्दुल रज्जाक भाई, जनाब अब्दुल हबीब, मो सलीम मेमन, जनाब बबलू भाई, महेफुज अली, हाजी हमीद भाई, जनाब अनीष खलकिया, मो. असरफ भाई, मो. षब्बीर रंगरेज, यासीन कराणी, षेख हसीब भाई, मो. उस्मान भाई, मो. अफज़ल कांकेर, हाजी सलीम रोकड़िया, षरीफ रोकड़िया, इरफान रोकड़िया, मो षरीफ रोकड़िया धमतरी, हाजी मो. आरीफ भाई, हाजी इब्राहिम भाई, हाजी मो. आवेष भाई, हाजी मो. सलीम भाई, हाजी मो. इरफान भाई, षाहीद मेमन, रफीक भाई केषकाल, मो. जावेद मेमन फरसगांव, मो. इमरान भाई, मो. फुरकान भाई, मो. एजाज भाई भानुप्रतापपुर, मो. यासीन नूरानी, बत्तु भाई, समीर कुरैषी चारामा, गुड्डु भाई नगरी अ. समद भाई, अनिस उलहक खान , अय्युब खान, अंतागढ़ अब्दुल कदिर , मो निजामुद्दीन आदि मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *