प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

गर्मी की छुट्टियों में यात्रा की प्लानिंग कर रहे यात्रियों की रेलवे का झटका! इन ट्रेनों को किया गया रद्द, जानें वजह…

Share this

रायपुर। अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों में कही जानें की प्लानिंग कर रहे है, तो यह खबर आप ही के काम की है। दरअसल गर्मी के मौसम में ट्रेन यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि रेलवे ने कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का फैसला किया है।

उत्तर पूर्व रेलवे के लखनऊ मंडल के अंतर्गत गोरखपुर स्टेशन पर अधोसंरचना विकास कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत 27 मार्च से 26 अप्रैल 2025 तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा। इस कार्य के पूरा होने के बाद ट्रेनों की गति और समय-सारिणी में सुधार होगा, लेकिन इस दौरान कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है और सहयोग की अपील की है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • गाड़ी संख्या 18205 (दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस) – 24 अप्रैल और 01 मई 2025 को रद्द।
  • गाड़ी संख्या 18206 (नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस) – 26 अप्रैल और 03 मई 2025 को रद्द।
  • गाड़ी संख्या 18201 (दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस) – 25 अप्रैल और 03 मई 2025 को रद्द।
  • गाड़ी संख्या 18202 (नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस) – 27 अप्रैल और 05 मई 2025 को रद्द।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *