प्रांतीय वॉच

जरूरत मन्दो के लिए मिल का पत्थर साबित होगा नेकी की दीवार : कलेक्टर 

Share this
  • नगर के युवा की नई पहल की हो रही है नगर में जमकर प्रशंसा
यामिनी चंद्राकर/ छूरा : आज तक हमने गरीबो असहाय व्यक्तियों के लिए आवश्यक वस्तुओं जैसे पुराने व नए जनउपयोगी सामान बाटने की खबर सिर्फ बड़े शहरों महानगरों में देखा व सुना होगा। लेकिन आज गुरुवार को छूरा नगर के समाज सेवी युवा मनोज पटेल,ने नगर में एक अनूठी पहल शुरूवात किया है जिसका नाम दिया गया है नेकी की दीवार इसका शुभारम्भ गुरुवार को गरियाबंद जिला के कलेक्टर निलेश झिरसागर, छूरा अनुविभागीय अधिकारी अंकिता सोम, छूरा तहसीलदार कुशुम प्रधान व नगर के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में गरियाबंद कलेक्टर नीलेश झिरसागर द्वारा फीता काटकर किया इस दौरान उपस्थित जनो को सम्बोधित करते हुए इस नेक कार्य की प्रशंसा करते हुए कलेक्टर महोदय ने कहा कि आज छूरा जैसे छोटे से नगर में युवाओं द्वारा गरीबो जरूरत मन्द लोगो के लिए की जा रही पहल तारीफ के काबिल है अक्सर देखा जाता है कि हम हमारे घर मे पड़े अनुपयोगी सामान को कचरे में फेंक देते है जो किसी का काम नही आता अब युवाओ के पहल से बने अपने घर मे पड़े अनुपयोगी सामान के लिए एक प्लेटफार्म मिल गया अब आप घर मे पड़े अनुपयोगी सामान को फेके नही युवाओ द्वारा नगर में बनाये गए नेकी के दीवार लाकर छोड़ दे ताकि उस सामान का उपयोग जरूरत मन्द लोग उठा सके। इस दौरान कलेक्टर महोदय नीलेश झिरसागर, अनुविभागीय अधिकारीअंकिता सोम, तहसीलदार कुमुम प्रधान, द्वारा विकलांग व वृद्धजनों को जरूरत का सामान भेट कर उनका सम्मान किया गया। इस सम्बंध में इस नेक कार्य नेकी की दीवार बनवाने वाले सामाज सेवी युवक मनोज पटेल ने बताया कि बहुत समय से मेरे मन मे नगर के जरूरत मन्द लोगो के लिए कुछ अच्छा कार्य करने की इच्छा थी जो आज मेरे युवा साथियो की मदद से हकीकत में बदल गई आज नगर बस स्टैंड में स्थित नगर पंचायत के काम्प्लेक्स के बगल में एक रेक बनवाया गया है जिसका उद्धाटन जिले के जिलाधीश नीलेश झिरसागर महोदय द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि नगर के सामाज सेवक युवक मनोज पटेल  द्वारा नगर पंचायत प्रांगण में रक्तदान शिविर का भी आयोजन करवाया गया था। जिसकी सराहना नगर के लोगो द्वारा की जा रही है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगरवासियो सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *