रायपुर वॉच

संघ प्रमुख ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण एंव संवर्धन का संदेश।

Share this

( रायपुर ब्यूरो) | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत जी ने संघ कार्यालय जागृती मंडल रायपुर में लक्ष्मी तरु (कल्पतरु) का पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का सन्देश दिया। यह पौधा अपने नाम के अनुरूप पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए प्रकृति का वरदान है। इस पेड़ के पत्तों से जहां सेकंड स्टेज तक के कैंसर का खात्मा संभव है, वहीं आंखों के रोग, एनीमिया, अंदरूनी फोड़ा, रक्तस्राव, पाचन प्रणाली, गैस एसिडिटी, हाइपर एसिडिटी, डायरिया, कोलाइटिस, चिकन गुनिया, हेपेटाइटिस, मलेरिया, फीवर, मासिक धर्म, सफेद पानी समेत अनेक रोगों को भी बहुत जल्द ठीक करता है। लक्ष्मी तरु पेड़ की कुछ पत्तियां मात्र एक कप पानी में उबाल कर खाली पेट पानी पीना होता है।यह भूमि के जल स्तर को भी बढ़ाता है।इसके फल से तेल निकाला जाता है, पत्ते छाल सभी औषधीय गुण से भरे हैं। पश्चिम के देशों में इसका बहुत अधिक उपयोग औषधीय और बेकिंग ऑइल के रूप में किया जाता है। विदित हो कि संघ पिछले साल से ही एक नई गतिविधि पर्यावरण संरक्षण की शुरुआत एक संगठन के रूप में किया है।जो पूरे देश में काफी तेजी से काम कर रही है।लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक बने,आत्मनिर्भर बने ऐसा संघ चाहता है,और लगातार इस क्षेत्र में संघ के स्वयंसेवक काम कर रहे हैं। संघ प्रमुख दो दिवसीय दौरे पर रायपुर आये हैं,सूत्रों के अनुसार जहाँ वो प्रान्त के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना काल मे किये गए सेवा कार्यों की जानकारी एवं आगामी कार्यो पर चर्चा करेंगे। समाज स्वालंबन, आत्मनिर्भर बने उसके लिए कुछ करणीय कार्य पर चर्चा करेंगे।पौधा रोपण के समय पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अखिल भारतीय सह संयोजक राकेश जैन,प्रान्त संयोजक डॉ अनिल कुमार , क्षेत्र प्रचारक दीपक वसपुते, प्रान्त प्रचारक प्रेम शंकर सिदार, सह प्रान्त प्रचारक नारायण नामदेव आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *