रायपुर। शदाणी दरबार रायपुर में आयोजित सद्गुरु संत राजाराम साहिब जी वरसी महोत्सव के अवसर पर संतो के साथ ही राजनेताओं का जमावडा रहा। मंच से ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पद पर श्री सतीश थोरानी को निर्वाचित होने की बधाई दी। हालांकि अभी चेंबर चुनाव औपचारिक है और अधिकृत घोषणा होना बाकी है। फोटो में श्री थोरानी के साथ वरिष्ठ पत्रकार राम अवतार तिवारी व चैंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक भरत बजाज मंच पर।
जब भाजपा अध्यक्ष किरण देव ने सतीश थोरानी को दी बधाई
