देश दुनिया वॉच

Banks Holiday: अप्रैल में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट और निपटा लें जरूरी काम

Share this

अप्रैल 2025 का महीना शुरू होने वाला है, और इस दौरान बैंकों में कई दिनों तक अवकाश रहेगा। अगर आपके बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम हैं, तो पहले से ही इन्हें निपटा लेना बेहतर होगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1 अप्रैल 2025 को वार्षिक क्लोजिंग के चलते सभी कमर्शियल बैंकों में छुट्टी घोषित की है। इसके अलावा, महीने में कई त्योहारों और साप्ताहिक अवकाश के चलते भी बैंक बंद रहेंगे।

हालांकि, इन छुट्टियों के दौरान मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम सेवाएं चालू रहेंगी, जिससे डिजिटल ट्रांजैक्शन प्रभावित नहीं होंगे। आइए, अप्रैल में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

 अप्रैल 2025 में बैंकों की छुट्टियां

अवकाश का कारणतारीखदिन
वार्षिक खातों की क्लोजिंग / सरहुल1 अप्रैलमंगलवार
बाबू जगजीवन राम जयंती5 अप्रैलशनिवार
महावीर जन्मकल्याणक / महावीर जयंती10 अप्रैलगुरुवार
डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती / विशु / बिजू उत्सव / बुइसु उत्सव / महा विषुव संक्रांति / तमिल नववर्ष / बोहाग बिहू / चेराओबा14 अप्रैलसोमवार
बंगाली नववर्ष / हिमाचल दिवस / बोहाग बिहू15 अप्रैलमंगलवार
बोहाग बिहू (असम में छुट्टी)16 अप्रैलबुधवार
गुड फ्राइडे18 अप्रैलशुक्रवार
गरिया पूजा (अगरतला में अवकाश)21 अप्रैलसोमवार
भगवान श्री परशुराम जयंती29 अप्रैलमंगलवार
बसवा जयंती / अक्षय तृतीया30 अप्रैलबुधवार

किन शहरों में कब रहेगा बैंक हॉलिडे?

अलग-अलग राज्यों और शहरों में अलग-अलग दिन बैंक बंद रहेंगे। नीचे प्रमुख शहरों के हिसाब से छुट्टियों की लिस्ट दी गई है:

शहरबैंक हॉलिडे (तारीखें)
अगरतला1, 14, 15, 21
अहमदाबाद1, 10, 14, 18
बेंगलुरु1, 10, 14, 18, 29
भोपाल1, 10, 18
कोलकाता1, 10, 14, 15, 16, 18
दिल्ली1, 10, 18
गुवाहाटी1, 14, 15, 16
मुंबई1, 10, 14, 18
लखनऊ1, 10, 14, 18
पटना1, 14, 18
रांची1, 10, 14, 18
शिमला15, 30

से करें जरूरी बैंकिंग काम?
-डिजिटल बैंकिंग – मोबाइल ऐप और इंटरनेट बैंकिंग से ट्रांजैक्शन करें।
-ATM सेवाएं – कैश निकालने और बैलेंस चेक करने की सुविधा चालू रहेगी।
-UPI और ऑनलाइन पेमेंट – PhonePe, GooglePay, Paytm जैसी सेवाओं का उपयोग करें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *