BREAKING देश दुनिया वॉच

नई Honda Shine 100 हुई लॉन्च, नए डिजाइन और फीचर्स के साथ बढ़ी कीमत

Share this

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी नई 2025 Honda Shine 100 को भारत में नए रंग-रूप और अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। यह बाइक अब OBD-2B मानकों के अनुरूप होगी और इसे एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है।

नई Shine 100 को पांच रंगों में पेश किया गया है:

  • ब्लैक विद रेड
  • ब्लैक विद ब्लू
  • ब्लैक विद ऑरेंज
  • ब्लैक विद ग्रे
  • ब्लैक विद ग्रीन

इसके अलावा, बॉडी पैनल पर नए रिफ्रेश ग्राफिक्स दिए गए हैं, जिससे बाइक का लुक पहले से ज्यादा आकर्षक हो गया है।

इंजन और परफॉर्मेंस

नई Honda Shine 100 में 98.98cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.38 PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है। अब यह इंजन OBD-2B मानकों के अनुरूप है, जिससे यह पहले से ज्यादा ईको-फ्रेंडली और परफॉर्मेंस में बेहतर हो गया है।

Honda Shine 100 की कीमत

Honda Shine 100 की नई एक्स-शोरूम कीमत 68,767 रुपये है, जो पहले के मुकाबले 1,867 रुपये ज्यादा है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला Hero HF100, Hero Splendor और Bajaj Platina 100 जैसी बाइक्स से होगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *