Entertainment

Anupama : अनुज की मौत का जिम्मेदार है राघव,अनुपमा के सामने होगा बड़ा खुलासा

Share this

टीवी सीरियल में हर त्योहार पूरे एक हफ्ते तक चलता है. वैसे तो होली की छुट्टियां खत्म कर लोग काम पर लौट आए हैं. लेकिन रुपाली गांगुली के सीरियल ‘अनुपमा’ में होली का जश्न अब तक शुरू ही नहीं हुआ है. जल्द ही स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल ‘अनुपमा’ में दर्शकों को होली का महा एपिसोड देखने को मिलेगा. इस एपिसोड में एक तरफ राही और प्रेम होली का जश्न मनाएंगे, तो दूसरी तरफ राघव और अनुपमा एक दूसरे के सामने आएंगे और इस नए ट्रैक के साथ दर्शकों को कहानी में फिर एक बार जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेंगे|दरअसल ‘अनुपमा’ में शाह और कोठारी परिवार एक साथ मिलकर होली मनाते हुए नजर आएंगे, लेकिन अपने इस परिवार के होली सेलिब्रेशन में अनुपमा शामिल नहीं होगी. जब वसुंधरा कोठारी, अनुपमा की अनुपस्थिति के बारे में लीला से पूछेंगी, तब लीला की तरफ से उन्हें जवाब दिया जाएगा कि अनुपमा एक ऑर्डर के सिलसिले में काम के लिए गई है. लेकिन असल में, अनुपमा सेंट्रल जेल में बंद कैदियों के लिए भोजन पहुंचाने जाती है| राघव से टकराएगी अनुपमाजेल में कैदियों को खाना देते समय, अनुपमा की मुलाकात राघव से होगी. जब राघव अनुपमा और उसपर लगे लाल गुलाल को देखेगा, तब वो डर जाएगा. वो चिल्लाते हुए कहेगा कि उसने किसी का खून नहीं किया है. उसकी बातें सुनकर अनुपमा हैरान रह जाएगी और वो राघव के अतीत के बारे में सोचने लगेगी. दरअसल राघव के रवैये के बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि राघव वही इंसान है, जिस पर अंकुश ने अनुपमा के दूसरे पति अनुज की हत्या का आरोप लगाया है, तो कुछ फैंस का मानना है कि राघव का किरदार वनराज शाह से कनेक्टेड हो सकता है. लेकिन क्या सच में राघव ने अनुज का खून किया है या नहीं? ये अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है|राधा बनेगी अनुपमा की बेटी अनुपमा के ‘होली स्पेशल’ एपिसोड में अनुपमा की बेटी राही राधा के रूप में नजर आने वाली है. दरअसल राही और प्रेम की इस पहली होली पर परिवार वाले इस प्यारे जोड़े को राधा-कृष्णा के रूप में तैयार करेंगे. अनुपमा भी अपनी इस बेटी का रूप देखकर बड़ी ही खुश हो जाएगी. लेकिन क्या अनुपमा की इन खुशियों को राघव की नजर लगेगी? या फिर राघव अनुपमा को अनुज के गायब होने के पीछे के राज तक लेकर जाएगा? ये देखना दिलचस्प होगा|

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *