- अंचल के गांवों में सादगी पूर्ण मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व
कमलेश रजक/ मुंडा : अंचल के सभी शासकीय अर्ध शासकीय स्कूलों व प्राइवेट संस्थानों में 72वां गणवंत्र दिवस सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया। इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से कहीं पर भी सांस्कृतिक कार्याक्रम का आयोजन नहीं हुआ। विदित हो कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार सरकार ने गणतंत्र दिवस पर सभी शासकीय जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया था । इस वजह से पूरे शासकीय व निजी संस्थानों में गणतंत्र दिवस का पर्व सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया। कोरोना महामारी के पहले गणतंत्र दिवस के दिन विभिन्न प्रकार के आयोजन आयोजित किये जाते थे, खास तौर पर स्कूलों और सरकारी दफ्तरों में इसे काफी धूम-धाम के साथ मनाया जाता था। साथ ही इस मौके पर भाषण निबंध लेखन और कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था। लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगने की वजह से गणतंत्र दिवस को सादगी पूर्वक मनाया गया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत मुंडा के पंचायत भवन प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला भवन में सरपंच श्रीमती सुमित्रा वर्मा द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया। इस दौरान पूर्व सरपंच कृत राम वर्मा सरपंच प्रतिनिधि संतोष वर्मा पंच उमाशंकर वर्मा पंच प्रतिनिधि कमलेश रजक परमेश्वर साहू महेश्वर रजक गोवर्धन वर्मा मुन्ना लाल चतुर्वेदी नकुल रात्रे रोजगार सहायक दिनेश वर्मा अशोक वर्मा उमेद वर्मा प्रधान पाठक फाग राम निर्मलकर ममता चौहान टिकेश्वर फेकर राहुल यदु सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

