प्रांतीय वॉच

CG – मातम में बदली होली की खुशियां, ट्रक और कार में जोरदार टक्कर…एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित 9 की दर्दनाक मौत..!!

Share this

बेमेतरा। सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। होली के त्योहार से पहले बेमेतरा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां एक परिवार त्योहार मनाने अपने घर जा रहा था, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। इस भीषण हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

दूसरा हादसा एनएच 353 पर बागबाहरा के पास हुआ। जहां कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही खल्लारी पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से मृतकों और घायलों को बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार, कार (क्रमांक CG 04 QA 4757) रायपुर से बागबाहरा की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक (क्रमांक HR 56 B 7341) बागबाहरा से महासमुंद की ओर आ रहा था। इसी दौरान आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

मृतकों की पहचान राजस्व निरीक्षक ताहर सिंह ठाकुर (52), बिन्देश्वरी ठाकुर (48), वैभवी ठाकुर (19), तृप्ति ठाकुर (32), सरोजनी ठाकुर (37) और कार चालक सूरज कंसारी (30) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ताहर सिंह ठाकुर रायपुर में अपनी पुत्री से मिलकर वापस बागबाहरा लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *