प्रांतीय वॉच

CG : होली और रमजान को लेकर तिल्दा नेवरा में शांति समिति की बैठक आयोजित

Share this

तिल्दा नेवरा : होली एवं रमजान पर्व को लेकर थाना परिसर तिल्दा नेवरा में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) आशुतोष देवांगन, तहसीलदार ज्योति मसियारे, विद्युत विभाग के अधिकारी, नवनिर्वाचित पार्षद, सरपंच, पंच एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एसडीएम ने सभी समुदायों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की और बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने गांवों में अवैध शराब बिक्री को रोकने की मांग की। इसके अलावा, होली पर्व के दौरान महिलाओं एवं बच्चों की गरिमा बनाए रखने, कैमिकलयुक्त रंगों और मुखौटों का उपयोग न करने तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों व जुलूस-रैलियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने पर सहमति बनी।

थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम ने नागरिकों से शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की वाद-विवाद या हुड़दंग की स्थिति उत्पन्न होती है तो तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा, होलिका दहन में लकड़ी या पेड़ काटने की घटनाओं को रोकने, शराब, भांग आदि का सेवन कर उपद्रव न करने तथा रंग-गुलाल विक्रेताओं को हानिकारक केमिकलयुक्त रंगों की बिक्री न करने की सख्त हिदायत दी गई। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन करने की सहमति जताई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *