रायपुर: रायपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक नशे की हालत में प्लेटफॉर्म पर झूम रहा था और अचानक संतुलन खोकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया। उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेन आ रही थी, जिससे युवक कट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बता दें कि हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश कर रही है।