प्रांतीय वॉच

11वे मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई शपथ

Share this
  • प्रजातंत्र की शक्ति का मूल आधार मतदाता-कलेक्टर
  • उत्कृष्ट कार्य करने वाले मतदानकर्मियों को प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र 

आफताब आलम/ बलरामपुर : 11 वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री श्याम धावडे की अध्यक्षता में मतदाताओ का शपथ ग्रहण तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल से सम्मानित करने के साथ ही नवीन मतदाताओं को इपिक कार्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि मतदान दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ई-इपिक कार्ड लांच किया गया है तथा इसे प्राप्त करने एवं उपयोग के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी सहित बीएलओ, कैम्पस एम्बेसडरों तथा नवीन मतदाताओं को शपथ दिलाई। मतदान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के उद्बोधन सत्र में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि मतदाता सतर्क तथा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो एवं लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए मतदान अवश्य करें। उन्होंने निर्वाचन कार्य में नियोजित सभी अधिकारी-कर्मचारियों, बीएलओ को उनके सहयोग तथा समर्पण भाव से किए गए कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत प्रजातांत्रिक देश है तथा मतदान का अधिकार अनमोल है और इसी अधिकार के प्रयोग से देश की दिशा और दशा तय होती है। मतदान के माध्यम से ही हम अपने लिए उपयुक्त जनप्रतिनिधि का चुनाव कर सकते हैं क्योंकि प्रजातंत्र की शक्ति का मूल आधार मतदाता ही हैं। साथ ही नए मतदाताओं को मतदान के अधिकार के बारे में जानकारी देना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित होने वाले ग्राम सभा में सभी मतदाताओं को उनके अधिकारों व ई-इपिक कार्ड से अवगत करायें तथा 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में शामिल किया जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने कहा कि हमारे द्वारा चुना हुआ व्यक्ति ही शासन करता है इसलिए जनप्रतिनिधि के चुनाव में हमें भयमुक्त होकर तथा बिना किसी प्रलोभन के मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के गठन उपरांत मतदान की प्रक्रिया तथा पहचान पत्र से जुड़ी व्यवस्था में निरंतर सुधार हो रहे रहे हैं। सामान्य कागज के मतदाता पहचान पत्र से लेकर ई-इपिक कार्ड तक का सफर संचार क्रांति का एक अनूठा उदाहरण है। अब मतदाता सुविधाजनक रूप से मतदाता पहचान पत्र रख पाएंगे तथा यह व्यवस्था मतदाता की पहचान करने में सुरक्षा की दृष्टि से भी मील का पत्थर साबित होगी। मतदाता दिवस के अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तूलिका प्रजापति ने मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा नवाचार करते हुए ई-इपिक कार्ड लांच किया गया है जो मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष तथा पारदर्शी हो, इसमें मतदाता पहचान पत्र की बड़ी भूमिका होती है अतः 18 वर्ष पूर्ण कर चुके प्रत्येक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल हो तथा उसे इपिक कार्ड मिल जाये, यह सुनिश्चित करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने मतदाता परिचय पत्र बनाने की पूरी प्रक्रिया में मैदानी अमले की भूमिका तथा उनके योगदान की प्रसंशा करते हुए कहा कि इनके परिश्रम का सम्मान होना चाहिए। साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने तथा सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने में जिला से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक के अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी के सहयोग व समन्वय से ही लोकतंत्र को सुदृढ़ तथा स्थापित करने में हम सफल हो पाते हैं। मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में 18 वर्ष पूर्ण कर लिये 15 मतदाताओं को नया इपिक कार्ड, विगत पुनः निरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो बीएलओ को प्रमाण पत्र तथा प्रोत्साहन राशि एवं 28 बीएलओ को प्रमाण प्रत्र प्रदान किया गया। नोडल अधिकारी श्री एन. के. देवांगन को प्रशस्ति पत्र तथा कैम्पस एम्बेसडर को मेडल से सम्मानित किया गया।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, उप जिला निवार्चन अधिकारी श्री बालेश्वर राम, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैंकरा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री अजय किशोर लकड़ा, सर्व कार्यालय प्रमुख के साथ ही निर्वाचन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *