देश दुनिया वॉच

सबसे अधिक बालों वाले चेहरे के साथ मध्य प्रदेश के लड़के ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें कैसे फेस पर आए इतने हेयर?

Share this

Werewolf Syndrome: सिर के अलावा इंसान के शरीर पर थोड़े बहुत ही बाल होते है, जो एक नॉर्मल बात है. लेकिन आज हम आपको मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले 18 साल के लड़के ललित पाटीदार बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने चेहरे पर सबसे अधिक बाल होने के कारण गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guiness World Record) बना लिया है. अगर आप ये सोच रहे हैं, कि चेहरे पर इतने सार बाल कैसे हो सकते हैं, तो बता दें, लंबे समय से ललित हाइपरट्रिकोसिस (Hypertrichosis) नामक एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है, जिसे वेयरवोल्फ सिंड्रोम (Werewolf Syndrome)  के नाम से भी जाना जाता है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस दुर्लभ बीमारी से देश और दुनिया में केवल 50 मामले ही दर्ज हैं, जिसके कारण चेहरे पर आम लोगों की तुलना में असामान्य रूप से अधिक बाल उग आते हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, पाटीदार के चेहरे पर प्रति वर्ग सेंटीमीटर 201.72 बाल हैं, जो उनके चेहरे के 95% हिस्से को पूरी तरह से ढक देते हैं.

कैसा है ललित का चेहरा

ललित की कद – काठी बिल्कुल वैसे ही जैसे एक आम युवक की होती है, लेकिन उनका चेहरा अन्य लोगों से अलग दिखता है, जिसका मुख्य कारण उनके चेहरे पर अधिक बालों का होना है. ललित के पूरे चेहरे पर बाल है और ये इतने घने हैं कि आंखों के अलावा उसके चेहरे पर कुछ और दिखाई नहीं देता है. गाल, नाक, माथे, ठुड्डी हर जगह सिर्फ बाल ही बाल है.

बता दें, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करना आसान नहीं था, क्योंकि उनकी शक्ल-सूरत को लेकर ज्यादातर अजनबी और स्कूल में क्लासमेट अलग- अलग टिप्पणी करते हैं, जो कई बार असहनीय भी हो जाती है.

उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (GWR) से कहा, ” जो लोग मुझसे पहली बार मिलते है, वह मेरे चेहरे के बालों को देखकर डर जाता थे, लेकिन जब लोगों ने मुझे जानना चाहा और मुझसे बातचीत करनी शुरू की, तो उन्हें समझ में आ गया कि मैं एक साधारण व्यक्ति हूं और उनसे बिल्कुल भी अलग नहीं हूं. मैं सिर्फ बाहर से चेहरे के कारण अलग दिखाई देता हूं, लेकिन मैं अंदर से बिल्कुल भी अलग नहीं हूं. मेरा स्वभाव आम लोगों की तरह ही है.

देखें Video:

लोगों की टिप्पणी से प्रभावित नहीं होते ललित, चलाते हैं यूट्यूब चैनल

ललित लोगों की टिप्पणियों से खुद को प्रभावित नहीं होने देते. वे जानते हैं, भले ही चेहरे से वह आम लोगों की तरह नजर नहीं आते, लेकिन उनकी एक यूनिक आइडेंटिटी है, जिसे उन्हें स्वीकार करना चाहिए. बता दें, ललित एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिस पर वे अपने दिन-प्रतिदिन के डेली व्लॉग्स अपलोड करते हैं. लोगों को उनके व्लॉग्स काफी पसंद आते हैं.

इटली के मिलान पहुंचे थे ललित

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज होने से पहले ललित इटली के मिलान शहर में एक टीवी शो में दिखाई दिए थे. जहां आधिकारिक रूप से रिकॉर्ड बनाने से पहले उनके चेहरे के बालों का मेजरमेंट लिया गया था, एक स्थानीय ट्राइकोलॉजिस्ट ने उनके चेहरे के बालों को मापने के लिए उनके चेहरे के छोटे-छोटे हिस्सों की शेविंग कर दी थी.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने पर ललित ने कहा, ‘मैं स्पीचलेस हूं, मुझे नहीं पता कि अब क्या कहना चाहिए, क्योंकि मैं यह पहचान पाकर बहुत खुश हूं. जो लोग चाहते हैं कि मैं अपने चेहरे के बालों शेविंग कर पूरा हटा दूं, तो उनके लिए कहने को मेरे पास ज्यादा कुछ नहीं है. मैं उनसे कहता हूं कि मुझे अपना ये रूप काफी पसंद है और मैं किसी दूसरे व्यक्ति के लिए अपना रूप नहीं बदलना चाहता’

वेयरवोल्फ सिंड्रोम के लक्षण

– आमतौर पर यह बीमारी लोगों को जन्मजात होती है. जब बच्चा जन्म लेता है और उसके शरीर पर महीन बाल होते हैं, तो इस बीमारी के कारण ये बाल कुछ हफ्तों में गायब होने के बजाय धीरे – धीरे बढ़ने लगते हैं.

– अगर आपको लगता है वेयरवोल्फ सिंड्रोम होने से सिर्फ चेहरे के बाल में बढ़ोतरी होगी तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. बता दें यह ऐसी बीमारी है जो पूरे शरीर या फिर शरीर के किसी भी एक हिस्से को प्रभावित कर सकती है. इस बीमारी से महिला या पुरुष कोई भी पीड़ित हो सकता है.

– इस बीमारी के कारण असामान्य बाल की ग्रोथ जन्म से ही शुरू हो जाती है, जो व्यक्ति के पूरे जीवन में जारी रहती रहती है. बाल, आमतौर पर लंबे और घने होते हैं, जो व्यक्ति के चेहरे और शरीर को ढक देते हैं. वहीं  कुछ मामलों में, बालों के एक से अधिक पैच मौजूद होते हैं.

– हाइपरट्रिकोसिस से महिलाएं भी पीड़ित हो सकती है, जिससे कारण महिलाओं के चेहरे, छाती और पीठ जैसे स्थानों पर काले, घने बाल उग सकते हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *