हाल के दिनों में ख़बरें आई थी कि शाहरुख खान की कमबैक फ़िल्म किंग की शूटिंग आगे बढ़ गई है क्योंकि अभिनेता तैयार स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं थे । लेकिन अब हमें पता चला है कि, शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ किंग की शूटिंग अपने तय समय पर ही करने वाले है ।
शाहरुख खान और सुहाना खान की किंग
किंग की शूटिंग शेड्यूल के बारें में जब हमने डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद से संपर्क किया, तो उन्होंने बहुत स्पष्ट रूप से बताया कि किंग की शूटिंग मई 2025 में शुरू हो जाएगी ।
जैसा की खबरों में कहा जा रहा है कि शूटिंग पोस्टपोन हो गई है तो ऐसा कुछ नहीं हुआ है । शाहरुख खान और निर्देशक द्वारा दिए गए समय-स्थान के अनुसार, सभी शेड्यूल महीनों पहले से तय हैं ।
किंग के बारे में अभी ज़्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन यह कहा जा सकता है कि फ़िल्म में शाहरुख पिता और सुहाना बेटी की भूमिका नहीं निभा रहे हैं । मई में पहले शेड्यूल के बाद, किंग की शूटिंग लगभग 30 प्रतिशत पूरी हो जाएगी ।