BREAKING Entertainment

Sapna Choudhary: ‘मैं तेरी नचाई नाचू’ गाने पर सपना ने मारे जोरदार ठुमके, डांस देख दीवाने हो गए लोग

Share this

Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी के धमाकेदार परफॉर्मेस का हर कोई दीवाना है। देश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी सपना के लाखों फैन है। यहीं वजह है कि सपना के ठुमके हजारों की भीड़ को भी झूमने पर मजबूर कर देते है। इसी बीच सपना चौधरी का एक नया वीडियो यूट्यूब पर तबाही मचा रहा है।

 

 

इस वीडियो में सपना को देखने एक नहीं, बल्कि हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। सपना चौधरी हरे रंग के गोटेदार सूट में स्‍टेज पर पहुंचती हैं। स्टेज पर आने के बाद अपनी परफॉर्मेस देती है। जिसे देखते ही हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शक भी झूम उठते है।

मजेदार पल तब आता है, जब स्‍टेज के सामने जमीन पर बैठे दर्शकों के बीच एक ताऊ जी उठते हैं और वो भी खड़े होकर दिलचस्‍प अंदाज में डांस करने लगते हैं।

 

 

इस वीडियो को ‘स्‍टार 9 एक्‍स’ नाम के चैनल ने यूट्यूब पर 2 महीने पहले ही शेयर किया है। सपना की दीवानगी इस कदर है कि इस वीडियों को अब तक 3.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सपना चौधरी इसमें राज मवार के महशूर गाने ‘मैं तेरी नचाई नाचू’ पर परफॉर्म कर रही हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *