बिलासपुर वॉच

आगामी होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने ली राजपत्रित अधिकारियों की बैठक

Share this

आगामी होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने ली राजपत्रित अधिकारियों की बैठक

बिलासपुर। होली पर्व के लिए शेष एक सप्ताह रह गया है। पर्व को शांति से और हर्ष उलास से मनाने और सुरक्षा को देखते  हुए पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर  रजनेश सिंह द्वारा आज दिनांक 6-3-2025 को बिलासगुड़ी पुलिस लाइन परिसर में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने, शांति व्यवस्था बनाए रखने, असामाजिक तत्वों पर कड़ा प्रहार करने, नाकेबंदी पॉइंट्स को स्ट्रांग करने, विजिबल पुलिसिंग करने, आसूचना संकलन मजबूत करने, सभी थानों में शांति समिति की बैठक लेने, संबंधी दिशा निर्देश दिए गए।

बिलासपुर जिले में आगामी VVIP प्रवास को लेकर भी सभी राजपत्रित अधिकारियों को कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराते हुए, सुरक्षा के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने वीआईपी सुरक्षा के दौरान पार्किंग व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, कंटीन्जेंसीज प्लानिंग , प्रॉपर बैरिकेडिंग, रूट डायवर्शन, बिलासपुर जिले एवं शहर पहुंच मार्गो में नाकेबंदी पॉइंट्स , सघन चेकिंग अभियान, आसूचना संकलन, के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ब्रीफिंग उपरांत विभिन्न कार्यवाही हेतु नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए।
अधिकारियों को आगामी त्यौहार एवं VVIP विजिट को कानून व्यवस्था की दृष्टिकोण से शांतिपूर्ण एवं आमजन हेतु सुगम एवं सुरक्षित बनाने हेतु निर्देशित किया गया

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *