Entertainment

Don 3 में Kiara Advani को कौन करेगी रिप्लेस? नेटिजन्स ने मेकर्स को सजेस्ट किए इन 2 हसीनाओं के नाम

Share this

कियारा आडवाणी ने हाल ही में अपने फैंस प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज दी है। इसके बाद से खबरें सामने आ रही हैं कि एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डॉन 3’ से वॉक आउट कर दिया है। फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनने जा रही इस मूवी में रणवीर सिंह डॉन का किरदार निभा रहे हैं। वहीं कियारा मूवी में मोना का किरदार निभा रही थीं, लेकिन प्रेग्नेंसी के बाद उन्होंने मूवी की जगह अपनी पर्सनल लाइफ को चुना। अब फैंस इस इंतजार में हैं कि कौन कियारा को रिप्लेस करेगा? वहीं रेडिट की एक वायरल पोस्ट पर नेटिजन्स मेकर्स को कियारा की जगह 2 एक्ट्रेस के नाम सजेस्ट कर रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं वो एक्ट्रेस कौन-कौन हैं?

नेटिजन्स ने सजेस्ट किए ये 2 नाम

दरअसल रेडिट पर कियारा के मूवी छोड़ने की एक पोस्ट खूब वायरल हो रही है। उसके कमेंट सेक्शन में नेटिजन्स मेकर्स को मोना के रोल के लिए कृति सेनन और शरवरी वाघ का नाम सजेस्ट कर रहे हैं। हालांकि पहले भी खबरें आई थीं कि कियारा से पहले मेकर्स ने कृति को मूवी के लिए अप्रोच किया था। वहीं अब नेटिजन्स इस पर रिएक्ट करते हुए कह रहे हैं, ‘अब देखना दिलचस्प होगा कि कृति दोबारा से ये ऑफर एक्सेप्ट करती हैं या नहीं?’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘शरवरी भी इस रोल के लिए परफेक्ट रहेंगी। अपनी एक्टिंग से वो भी इंप्रेस कर चुकी हैं

मेकर्स ने नहीं किया ऑफिशियल

हालांकि मेकर्स की तरफ से इस बात का कोई ऐलान नहीं किया गया है कि कियारा की जगह कृति या शरवरी लेंगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि कियारा की जगह मोना के रोल में रणवीर सिंह के साथ कृति आती हैं या शरवरी वाघ।

कियारा ने सुनाई गुड न्यूज

बता दें कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बीते दिनों अपने फैंस के साथ प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर की। कपल ने ये गुड न्यूज शादी के दो साल बाद सुनाई है। वहीं सेलेब्स से लेकर फैंस तक ने इस खुशखबरी पर कपल को बधाई दी। इसके बाद से ही खबरें सामने आने लगीं कि कियारा डॉन 3 से आउट हो गई हैं और उन्होंने मूवी के ऊपर अपनी फैमिली को चुना है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *