- बाबूलाल का होगा स्वयं का आवास
- पशु चिकित्सालय और वायरलेस कार्यालय में मिला कचरे का भरमार
- मॉडल शौचालय का 78 परिवार को मिल रहा लाभ,कमिश्नर सर की सोच से हुआ वार्ड स्वच्छ-लक्ष्मी साहू
आशीष जायसवाल/ रायगढ़ : महा सफाई अभियान चरण 2 के अंतर्गत आज वार्ड क्रमांक 13 का निरीक्षण जिला कलेक्टर निगम महापौर नगर निगम आयुक्त वार्ड पार्षद समेत जनप्रतिनिधि निगम अमला एवं वार्ड वासी द्वारा किया गया । विदित हो कि जिला कलेक्टर भीम सिंह नगर निगम के महा सफाई अभियान चरण 2 में आरंभ से ही निरीक्षण में शामिल हो रहे हैं एवं लोगों की जरूरतों एवं समस्याओं को सुनकर देख कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं, इसी क्रम में आज वार्ड क्रमांक 13 पुलिस लाइन केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड शिवा नगर चांदनी चौक क्षेत्र का भ्रमण किया गया ।जिसमें सर्वप्रथम पुलिस लाइन के निरीक्षण दौरान पार्षद लक्ष्मी साहू ने चिल्ड्रन पार्क की मांग की वहीं कलेक्टर ने डोर टू डोर कचरा के संबंध में वार्ड वासियों से जानकारी ली एवं तथा सूखा कचरा अलग-अलग देने अपील की वार्ड अंतर्गत पशुधन विभाग एवं पुलिस वायरलेस ऑफिस का औचक निरीक्षण भी किया जहां पशु विभाग में गंदगी एवं एक्सपायरी दवा देखकर एवं स्टाफ को कड़ी फटकार लगाई। वही वायरलेस अफसर से वायरलेस कनेक्टिंग की जानकारी लेते हुए धरमजयगढ़ घरघोड़ा बात कराने की बात कही साथ ही कार्यालय को साफ रखने निर्देश दिया बस स्टैंड पर बसों को हटाने का भी निर्देश दिया गया वहीं वार्ड अंतर्गत शिवा नगर में वार्ड वासियों ने मिलकर बाबूलाल कुन्हार के लिए आवास की बात रखी जिसमें पट्टे पर समस्या होने के कारण सहायता राशि नहीं मिल पा रहा था जिस पर कलेक्टर भीम सिंह ने आयुक्त आशुतोष पांडे को दस्तावेज एकत्र कर तत्काल निराकरण करने कहा, वही सामुदायिक शौचालय को मॉडल रूप में देखकर तारीफ भी की साथ ही केयरटेकर से बात कर उनके मासिक मानदेय को माह के माह प्रदाय हेतु निर्देशित किया, वार्ड भ्रमण दौरान कलेक्टर ने पार्षद लक्ष्मी साहू को कहा कि आपका वार्ड साफ सुथरा है गिला एवं सूखा कचरा देने की जागरूकता की कमी है जिसके लिए स्वच्छता निरीक्षक मोहल्ले वासियों को ही बनाने का प्रयास करने निर्देशित किया वही साबुन के व्यापारी द्वारा वॉल पेंटिंग में कोरोना जागरूकता स्लोगन बनवाए हुए देखकर प्रभावित होते हुए कहा कि आप जागरूकता स्लोगन वॉल पेंटिंग स्वच्छता के लिए भी कराएं।
कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि इस वार्ड में साफ-सफाई अच्छी है कुछ स्थानों पर समस्या है जैसे पुलिस लाइन में कचरा फेंके हैं उन्हें समझाइश दी गई है अभी तो साफ करा दी जाएगी पुलिस लाइन में रिक्शा प्रतिदिन नहीं जा रहा है उसके लिए बताया गया यहां बहुत ही अच्छा सामुदायिक शौचालय बनाया गया है जिसका उपयोग लोग कर रहे हैं वहां केयरटेकर का पैसा एनजीओ द्वारा नहीं किया गया है उसे तुरंत कराने कहा गया है कचरा को लोग गीला सूखा अलग-अलग करके नहीं दे रहे हैं एक डिब्बे में डाल रहे हैं जबकि दो डब्बे सभी को दिए गए हैं मेरा सभी से अपील है कि गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग दें ताकि सफाई कर्मी को परेशानी ना हो शासकीय पशु अस्पताल में डॉक्टर अनुपस्थित मिले एवं दवा एक्सपायरी मिली साफ सफाई की भी कमी थी कबाड़ भी पढ़े हैं व्यवस्था सुधारने निर्देश दिए गए हैं नहीं तो कार्यवाही की जाएगी।
महापौर जानकी काटजू ने बताया कि 13 नंबर वार्ड में सफाई अभियान का दूसरा चरण था पुलिस लाइन में बच्चों के उद्यान का मांग किया गया है साफ सफाई तो बढ़िया है ,कमी है तो गिला एवं सूखा कचरा के जागरूकता का साथ में पशु चिकित्सालय सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किए केयर टेकर को मासिक वेतन मिलता है या नहीं पूछा गया रिक्शा कहां कहां तक जाता है यह भी जानकारी ली गई प्रधानमंत्री आवास के लिए वार्ड वासियों ने कलेक्टर से बाबूलाल के लिए सहायता मांगी है ताकि उसको रहने का घर मिल जाए।
नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि कलेक्टर सर के निर्देशन में लगातार महा सफाई अभियान चलाया जा रहा है उसी क्रम में आज वार्ड क्रमांक 13 के क्षेत्रों में निरीक्षण किया गया जहां वार्ड साफ सुथरा दिखा,विशेष रूप से गिला एवम सूखा कचरा अलग अलग देने अपील की गई, जिनके घरों में डस्टबिन नही है समबन्धित अधिकारी को पुनः सर्वे कर डस्टबिन देने निर्देश दिया गया है,वार्ड अंतर्गत शासकीय विभाग भी है जहां सफाई ब्यवस्था बनाये रखने सख्त निर्देश दिए गए है,शिवानागर में 78 परिवारों के लिये बनाये गए सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक शौचालय जो एक मॉडल के रूप में है कलेक्टर सर ने देखकर प्रशंसा की,केयर टेकर को नियमित मासिक वेतन दिलाने एन जी ओ को कहा गया है शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
वार्ड के पार्षद लक्ष्मी नारायण साहू ने कहा की मैं कलेक्टर सर महापौर मैडम कमिश्नर सर को साधुवाद देता हूं लगातार सभी वार्ड में सफाई व्यवस्था को लेकर स्वयं जिले के कलेक्टर प्रतिदिन शामिल होकर शहर का निरीक्षण कर रहे हैं ऐसा पहली बार है।
आज पुलिस लाइन गौशाला पारा से आरंभ कर शिवा नगर तेलीपारा में समाप्ति की गई इस दौरान पुलिस लाइन में बच्चों के गार्डन की मांग की गई वही पुलिस वायरलेस ऑफिस में हो रहे गंदगी को साफ करने समझाइश दी गई वहीं शिवा नगर तेलीपारा में भ्रमण दौरान वार्ड को साफ सुथरा कहते हुए प्रशंसा की गई, लोगों में गीला एवं सूखा कचरा देने के लिए जागरूकता का अभाव है इस बात के लिए उनके द्वारा समस्त वार्ड वासियों को अपील भी की गई शिवा नगर में एक हितग्राही है बाबूलाल कुम्हार इनका पट्टा में जमीन कम होने के कारण इनको प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत नहीं हो पा रहा है जबकि इस वार्ड में सबसे अधिक जरूरतमंद यही व्यक्ति है जबकि स्पॉट में जमीन पर्याप्त है और यह इधर-उधर भटकने मजबूर हैं वार्ड वासियों ने इस बात को लेकर कलेक्टर के समक्ष बात रखी जिस पर उन्होंने सकारात्मक आश्वासन देते हुए बाबूलाल को कार्यालय बुलाया है वही पशु चिकित्सालय में कई अनियमितताये पाई गई जिस पर कलेक्टर सर द्वारा समझाइश दी गई है और मैं बताना चाहूंगा वार्ड में बहुप्रतीक्षित सामुदायिक शौचालय की मांग को नगर निगम के आयुक्त आशुतोष पांडे द्वारा मॉडल शौचालय के रूप में निर्माण कराकर क्षेत्र के लिए मिसाल कायम की है, जिसका उपयोग वार्ड के 78 परिवार कर रहे हैं और आयुक्त सर के प्रयास से बने शौचालय के लिए साधुवाद दे रहे हैं। वही शौचालय के केयरटेकर को विगत 2 माह से वेतन नही मिला है जो एन जी ओ द्वारा प्रदाय किया जाता है उस परिवार की भूखों मरने की नौबत आ गई है मासिक मानदेय के नियमित भुगतान के लिए कलेक्टर सर के द्वारा आयुक्त सर को निर्देश दिया गया है।
आज के निरीक्षण दौरान एस डी एम उर्वसा, एमआईसी स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल नगर अध्यक्ष शाखा यादव उपाध्यक्ष अमृत काटजू,सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूपेश सिंह,स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय,सफाई दरोगा कविता बेहरा,अरविंद द्विवेदी,रामरतन पटेल,सुपरवाईजर रीना समेत निगम की टीम एवम वार्डवासी शामिल रहे।