तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में गोल बाजार में ध्वजारोहण किया गया। षहर मंडल अध्यक्ष अमित जैन ने तिरंगा फहराया। चौक में ज्योति बड़वाईक, अचला ठाकुर, लक्ष्मी यादव, वत्सला श्रीवास्तव ने रंगोली बनाया। साथ ही पूर्व विधायक सरोजनी बंजारे, हुकुमचंद अग्रवाल, सुरेंदर बन्नोआना, कैलाष तिवारी, प्रकाष चौरड़िया, सुशमा कोठारी, षषिकांत द्विवेदी, विष्वनाथ यादव, महेंद्र अग्रवाल, ओमप्रकाष कोठारी, अमित छाबड़ा की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद राश्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी गई। इस दौरान मोनू भंडारी, संतु राव, रमन डोंगरे, सत्यप्रकाष मिश्रा, कमलेष काले, नागेंद्र परिहार, वीरेंद्र साहू, दिनेष सोनी, जसमीत बन्नोआना, राकेष अग्रवाल, हरिष मोटघरे, डी एकेष राव, विजय सिंह, पप्पू नामदेव, अमन जनबंधु, कुषल, सुबोध, गजेंद्र, कुषल नागतोड़े समेत बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फोटो डीजीजी 03 भाजपा षहर मंडल के तत्वाधान में गोल बाजार में हुआ ध्वजारोहण।
भाजपा ने गोल बाजार में ध्वजारोहण कर राश्ट्रगान की दी प्रस्तुति

