Sunday, January 18, 2026
Latest:
प्रांतीय वॉच

21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित कियाः टांडेकर

Share this

तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : षासकीय नेहरू कॉलेज में 72 वां गणतंत्र दिवस कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करतें हुए मनाया गया। कार्यक्रम का षुभारंभ प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर ने ध्वजारोहण कर किया। ध्वजारोहण के बाद अधिकारी-कर्मचारियों व एनएसएस तथा एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने राश्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। साथ ही षहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. टांडेकर ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए संविधान के महत्व को बताया। भारत 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ था तथा 26 जनवरी 1950 को इसके संविधान को आत्मसात किया गया। जिसके अनुसार भारत देश एक लोकतांत्रिक, संप्रभु तथा गणतंत्र देश घोषित किया गया। 26 जनवरी 1950 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया। यह ऐतिहासिक क्षणों में गिना जाने वाला समय था। इसके बाद से हर वर्ष इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा इस दिन देशभर में राष्ट्रीय अवकाश रहता है। हमारा संविधान देश के नागरिकों को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी सरकार चुनने का अधिकार देता है। संविधान लागू होने के बाद डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने वर्तमान संसद भवन के दरबार हॉल में राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी और इसके बाद पांच मील लंबे परेड समारोह के बाद इरविन स्टेडियम में उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। कार्यक्रम में क्रीडा अधिकारी डॉ. मुन्नालाल नंदेष्वर, एनसीसी अधिकारी डॉ. आरआर कोचे समेत कर्मचारी संदीप गजभिये, एनएसएस वालंटियर मोहनीष तुरकर, नौषी कुरैशी ने गणतंत्र दिवस व संविधान की महत्ता पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्राध्यापकों व कर्मचारियों ने प्रांगण में पौधारोपण भी किया। साथ ही ग्रंथालय विभाग द्वारा बनाई गई रीडिंग रूम का भी उद्घाटन प्राचार्य डॉ. टांडेकर ने रिबन कांटकर किया। इस दौरान डॉ. ईवी रेवती, डॉ. प्रदीप कुमार जांबुलकर, डॉ. आषा चौधरी, डॉ. आरआर कोचे, बी.आर. सिवारे, ग्रंथपाल नितेष तिरपुडे, सोहद्रा उइके, नवनीत बोरकर, नितिन षांडिल्य, संजय तिवारी, बीएस मंडावी, बीआर कोसले, केजी सोनकर, विवेक श्रीवास, षरद लाटा, संदीप गजभिये, खेमनलाल धनेन्द्र, संदीप श्रीवास, किरण ठाकुर, चित्रा खोब्रागढे, षैलेन्द्र यादव, जे.ठाकुर, विनोद सहारे सहित एनएसएस व एनसीसी के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *