*भानुमति नरेन्द्र यादव ने निर्वाचित होने से पूर्व किए वादे पूरे*
संवाददाता बसना
बसना। ग्राम पंचायत बंसुला के वार्ड क्र. 07 से *नवनिर्वाचित पंच भानुमति नरेन्द्र यादव जनता से किए वादे को अपने खुद के जेब से खर्च कर निर्वाचित होने* से पूर्व ही पूर्ण कर दिया। ऐसे तो जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के कई वादे करते है लेकिन चुनाव जीतने के बाद जनता को भूल जाते है, जिससे जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता वहीं एक बसना विधानसभा अंचल के ग्राम पंचायत बंसुला मे वार्ड no. 07 से नवनिर्वाचित पंच भानुमति नरेन्द्र यादव ने चुनाव के पूर्व ही अपने किए वादे को पूरा कर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना ली। *भानुमति नरेन्द्र यादव ने वार्ड मूलभूत सुविधाओं को ध्यान मे रखते हुए स्ट्रीट लाइट एवं शपथ लेने के तुरंत बाद अपने जेब खर्च से नाली की साफ सफाई* को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए पहले प्राथमिकता दिया। जिससे जनता ने खूब सराहना करते हुए उन्हें निर्विरोध पंच बना कर वार्ड की जनता का सेवा करने का अवसर प्रदान किया। बता दे कि नरेन्द्र यादव जो सामाजिक और राजनीतिक दृष्टीकोण से बहुत ही प्रतिभावान है वर्तमान वो भाजपा मंडल बसना के मंत्री तथा बसना तहसील यादव समाज के अध्यक्ष है जिसमें 286 से अधिक गाँव आते है।
नरेन्द्र यादव ने चर्चा के दौरान बताया कि क्षेत्र के जनता का प्यार और आशीर्वाद लगातार मुझे मिलता रहा है और मैने बिना दायित्व मे रहे है बहोत सारे कार्य किए परंतु बिना दायित्व के आप बहुत सारे सरकारी कार्यो को जनता के लिए नहीं करा सकते इसीलिये मैंने अपने ग्राम वासियों से एक मौका देने के लिए निवेदन किया जिसका जनता ने सम्मान करते हुए मुझे भरपूर प्यार और आशीर्वाद देकर निर्विरोध निर्वाचित किया। आगे कहा कि मैं सदैव बंसुला पंचायत और वार्ड क्र. 07 के वार्ड वासियों का आभारी रहूँगा मेरे घर के दरवाजे सदैव ग्राम वासियों के लिए खुला रहेगा एवं जल्द ही नई एवं बड़ी नाली निर्माण कराया जाएगा जिससे बार बार पानी भरने जैसी समस्याओं का सामना ना करना पड़े ।