जानिसार अख्तर/ लखनपुर। लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 01 में रिश्तो को शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहाँ 75 वर्षीय वृद्ध महिला का शव लेने से परिजनों ने इंकार कर दिया जिसके बाद लखनपुर पुलिस तथा नगर पंचायत अमला के द्वारा शव का अंतिम संस्कार किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक फुलकुवर पति स्वर्गीय दसरथ शाव उम्र 75 वर्ष जो लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 1 झिनपुरीपारा में अपने परिवार जनों से लगभग 2 वर्षो पूर्व से अलग होकर पंप हाउस में रह कर अपना जीवन गुजर बसर कर रही थी ।25 जनवरी की शाम लखनपुर पुलिस ने पंप हाउस से वृद्ध महिला का जला हुआ शव बरामद किया। लखनपुर पुलिस तथा नगरीय अमला के द्वारा 26 जनवरी को शव का पीएम करा कर अंतिम संस्कार किया। बताया जा रहा है कि 23 जनवरी को बाद उस महिला को बाहर निकलते पड़ोसियों ने नहीं देखा था जिसके बाद इसकी सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर वृद्ध महिला का जला हुआ शव बरामद किया था आशंका जताई जा रही है की वह अपने कमरे में आग जलाकर सो रही थी इस बीच कपड़ों में आग लगने की वजह से 75 वर्षीय वृद्ध फुलकुँवर की मृत्यु हुई है। फिलहाल लखनपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हैं।
लखनपुर के वार्ड क्रमांक 1 पंप हाउस में 75 वर्षीय वृद्ध का जला हुआ मिला शव पुलिस एवं नगर पंचायत अमला ने किया अंतिम संस्कार

