प्रांतीय वॉच

बाराती बस में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Share this

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा बस स्टैंड पर शनिवार रात एक बड़ी घटना हुई। दुर्ग से बारात लेकर आई मनीष ट्रेवल्स की बस में अचानक आग लग गई। इस हादसे में बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। घटना के दौरान बस के अंदर सो रहे ड्राइवर को इमरजेंसी गेट से बाहर आना पड़ा।

घटना रात करीब 3 बजे की है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास खड़ी दूसरी बसों को तुरंत हटाना पड़ा। हालांकि, एक अन्य बस को आग से मामूली नुकसान हुआ। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया।

बस बारात लेकर आई थी दल्लीराजहरा

बस ड्राइवर लिकेश यादव ने बताया कि वह 52 सीटर मनीष ट्रेवल्स की बस लेकर दुर्ग से दल्लीराजहरा आया था। बस में सेंसर भी लगा हुआ था, जो हादसे के दौरान दरवाजे को लॉक कर देता है। आग लगने के बाद दरवाजे का लॉक हो गया, जिससे ड्राइवर को इमरजेंसी गेट से बाहर निकलना पड़ा।

बस स्टैंड के सीसीटीवी कैमरों की जांच

दल्लीराजहरा टीआई सुनील तुर्की ने बताया कि पुलिस ने बस स्टैंड के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, शुरुआती जांच में किसी भी संदिग्ध हलचल का पता नहीं चला। पुलिस को संदेह है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। इस हादसे में करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *