Sunday, January 18, 2026
Latest:
प्रांतीय वॉच

हर्षोल्लास के साथ गरिमामयढंग से मनाया गया गणतंत्र दिवस 

Share this
  • मुख्य अतिथि श्री कवासी लखमा ने ध्वजारोहण कर सलामी ली

अक्कू रिजवी/ कांकेर। जिले में 72वें गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ गरिमामयढंग से मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के खेल मैदान मे आयोजित किया गया, जहाॅ पर मुख्य अतिथि वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण कर सलामी ली। राष्ट्रगान पश्चात मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। संदेश वाचन में कहा कि, हमारी सबसे पहली प्राथमिकता अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति बहुल अंचल तथा ग्रामीण जनता है, सरकार ने गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारो की बहुतायत को देखते हुए तथा उन्हें राष्ट्रीय औसत के बराबर लाने की चुनौती स्वीकार करते हुए ’’पूना माड़ाकाल दंतेवाड़ा’’ कार्यक्रम शुरू किया, जो ऐसे अन्य जिलों में भी विकास के लिए नवाचार का आधार बनेगा। मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, कुपोषण और मलेरिया मुक्ति का आगाज भी बस्तर से हुआ, जो आगे चलकर पूरे प्रदेश के लिए एक नजीर और प्रेरणास्त्रोत बना। हमने तेंदूपत्ता संग्रहण की पारिश्रमिक दर 02 हजार 5 सौ रूपये से बढ़ाकर 04 हजार रूपये प्रतिमानक बोरा किया। शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के माध्यम से इस काम में लगे परिजनों को सुरक्षा और बेहतरी का सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया गया। प्रदेश में सामुदायिक वन अधिकार पत्र तथा सामुदायिक वन संसाधन पत्र देने के नये उपायों को बड़ी सफलता मिली है। बस्तर, सरगुजा तथा मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरणों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति स्थानीय जनप्रतिनिधियांे से की है और उन्हें क्षेत्रीय विकास के निर्णय लेने हेतु व्यापक अधिकार दिये गये हैं। इस साल 21 लाख 52 हजार 485 किसानों का पंजीयन हुआ, पंजीकृत रकबा भी 24 लाख 46 हजार से बढ़कर लगभग 28 लाख हेक्टेयर हो गया है। धान सहित 14 तरह की फसल लेने वाले किसानों को मदद देने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू की गई और किसानों को 05 हजार 7सौ करोड़ रूपये देने का वादा किया था। तीन किस्तों में 80 प्रतिशत भुगतान हो चुका है, इसी वित्तीय वर्ष में शतप्रतिशत भुगतान कर दिया जायेगा। गोधन न्याय योजना के माध्यम से 05 माह में लगभग 72 करोड़ रूपये का भुगतान सरकारी दर पर गोबर विक्रेताओं को किया गया है। प्रदेश में जवाहर सेतु योजना, मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से सैकड़ो पुल-पुलिया तथा 04 हजार किलोमीटर से अधिक सड़के बनाई जा रही है। बस्तर में बनाये जा रहे नगरनार इस्पात संयंत्र को निजी हाथों में बेचने की कोशिश की जाती है तो छत्तीसगढ़ सरकार इस संयंत्र को खरीदने को तैयार है। गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि श्री कवासी लखमा द्वारा शहीद परिवारों के परिजनों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया तथा कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष नितिन पोटाई, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, नगर पालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष श्रीमती सरोज ठाकुर, पूर्व विधायक श्री शंकर ध्रुवा, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, पुलिस उप महानिरीक्षक विनीत खन्ना, कलेक्टर श्री चन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहिरे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, डीएफओ अरविंद पीएम, नगर पालिका परिषद कांकेर के पूर्व अध्यक्ष आरती रवि श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक व आमजन, मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *