Sunday, January 18, 2026
Latest:
प्रांतीय वॉच

पलारी पुलिस की एक और सफलता : नाबालिग को आरोपी के कब्जे से कराया गया मुक्त

Share this

कमलेश रजक/ मुंडा। थाना पलारी क्षेत्र के प्रार्थी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि नाबालिक लड़की दिनांक 26 जनवरी से गुमशुदा हो गई है द्य थाना में गुम ईं क्र. 86/20 कायम कर लड़की के नाबालिक होने से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण करने की आशंका पर अपराध क्र 483/20 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर अपहृता की लगातार पता तलाश किया जा रहा था मुखबीरों एवं गवाहों से पुछताछ के आधार पर सायबर सेल बलौदाबाजार से अपहृता के मोबाईल नंबर की काल डिटेल निकाला गया जिसकी लोकेशन गुजरात के ग्राम सोलसुम्बा कृष्णा नगर थाना उमरगांव जिला बल्साड़ होना पता चला मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला,अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता पाल, उप पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल से चर्चा कर दिगर प्रांत (गुजरात) जाने की अनुमति प्राप्त कर, थाना प्रभारी पलारी निरीक्षक सी.आर. चंद्रा के निर्देशन में टीम बनाकर सउनि देवनाथ वर्मा, आरक्षक पप्पू पनागर, महिला आरक्षक लीला साहू को अपहृता के परिजनों के साथ गुजरात रवाना किया गया, उक्त् टीम द्वारा बड़ी चालाकी एवं तत्परता दिखाते हुए प्राप्त लोकेशन में दबिस देकर, अपहृता को सुनील कुमार मण्डल् पिता राम प्रकाश मंडल के कब्जे से बरामद कर अपहृता एवं आरोपी को थाना पलारी लाया गया । अपहृता से पुछताछ करने पर बताई कि आरोपी सुनील मंडल से फेसबुक में पहचान हुई थी, उनके द्वारा मुझे शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर अपने साथ गुजरात ले गया था जहॉ पर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया है, ममाले में धारा 366,376 भादवि 4,6 पाक्सों एक्ट जोडी जाकर आरोपी सुनील कुमार मंडल को आज दिनांक 27.01.2021को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय बलौदाबाजार पेश किया जायेगा ।छानबीन से पता चला कि आरोपी सुनिल कुमार मंडल बिहार राज्य के ग्राम बलीराजपुर थाना बाबुगड़ी जिला मधुबनी का निवासी है जो किराये के मकान में गुजरात में रहता था संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक सी.आर. चंद्रा थाना प्रभारी पलारी, सहा उप निरीक्षक देवनाथ वर्मा, आरक्षक पप्पू पनागर, महिला आरक्षक लीला साहू का विशेष योगदान रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *