Sunday, January 18, 2026
Latest:
प्रांतीय वॉच

जनपद अध्यक्ष गौरिदेवी ने किया ध्वजारोहण

Share this

पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : जनपद पंचायत प्रांगण में बहत्तरवें  गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री मती गौरी देवी सिंह द्वारा ध्वजारोहरण किया गया एवं मुख्ममंत्री के संदेश का वाचन किया गया। परिसर के सभी शासकीय कार्यालय कृषि विभाग,बी आर सी सी एवं महिला बाल विकास विभाग,कस्तूरबा गांधी विद्यालय  आदि में  पूर्व परंपरा अनुसार सभी कार्यालय प्रमुखों द्वारा जनपद अध्यक्ष महोदया के आगवानी में बारी बारी से राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराया गया ,राष्टगान के साथ सविधान के प्रस्तावना का भी वाचन किया गया । भारतीय संविधान के अंगीकरण के वर्षगांठ सुअवसर पर मुख्यकार्यपालन  अधिकारी बसंत चौबे  ,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बी एस ठाकुर ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता, पी के घृतलहरे कृषि विकास अधिकारी  , तीरथ साहू  लेखापाल ,अरूण कुरुवंशी  अनुविभागीय  अधिकारी  आर ई एस ,  सहित सभी विभागों का अमला शामिल रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *