Chhaava Box Office: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए पिछले कुछ महीने शानदार रहे हैं। दिसंबर में रिलीज हुई ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात कर दी। इस साल की शुरुआत में कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन साउथ का दबदबा रहा। लेकिन फरवरी में रिलीज हुई विक्की कौशल की ‘छावा’ ने सारे रिकॉर्ड तोड़कर तहलका मचा दिया है। रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल की फिल्म पहले ही दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये कमा चुकी है। अब अगला लक्ष्य 500 करोड़ का है। महाशिवरात्रि के मौके पर ‘छावा’ Chhaava की दहाड़ के आगे ‘पुष्पा 2’ भी फेल हो गई है।
इस बीच सक्कनिल्क की रिपोर्ट सामने आ गई है। फिल्म ने 13वें दिन 21.45 करोड़ का कलेक्शन किया है। महाशिवरात्रि के मौके पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है। 11वें दिन जहां कलेक्शन सिर्फ 18 करोड़ रहा, वहीं 12वें दिन इसने 18.5 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म ने भारत से कुल 385 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इसने कुछ दिन पहले ही दुनियाभर से 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। अब 500 करोड़ का बड़ा लक्ष्य छूने से छावा ज्यादा दूर नहीं है।