Pawan Kalyan: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और सुपरस्टार पवन कल्याण अक्सर चर्चा में रहते हैं। फैंस एक्टर से जुड़े हर अपडेट पर नजर रखते हैं। इस बीच पवन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। मिली जानकारी की मानें तो बीती रात यानी शनिवार की रात को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में पवन की मेडिकल जांच की गई है। इस खबर से फैंस के माथे पर चिंता की लकीरें हैं, लेकिन घबराने वाली बात नहीं है क्योंकि पवन मेडिकल जांच के लिए हॉस्पिटल गए हैं।
डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह
डॉक्टरों ने स्कैन समेत पवन की कुछ और भी जांच की है। हालांकि, रिपोर्ट देखने के बाद उन्होंने पवन को कुछ हफ्ते के लिए आराम करने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने एक्टर को कुछ और जांच करवाने के लिए भी कहा है। सूत्रों के अनुसार, डॉक्टरों ने पवन को जो टेस्ट करवाने के लिए कहा है वो फरवरी के आखिरी हफ्ते और मार्च की शुरुआत में करवाने की सलाह दी है।
जनसेना पार्टी ने शेयर की फोटोज
जानकारी की मानें तो पवन का अस्पताल जाना नियमित और नियमित जांच का हिस्सा नहीं था। शायद पीठ दर्द की वजह से ही पवन को फिर से अस्पताल जाना पड़ा है। पवन की पार्टी जनसेना ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर अभिनेता-राजनेता की अस्पताल में जांच करवाते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। पोस्ट शेयर करते हुए तेलुगु में एक लंबे कैप्शन में बताया गया है कि पवन ने अस्पताल में कुछ जांच करवाई हैं।
पवन पीठ दर्द से हैं पीड़ित
आगे कहा गया कि डॉक्टर की सलाह पर अब पवन और भी जांच करवाएंगे। पवन उपमुख्यमंत्री के रूप में अपना काम फिर से शुरू करेंगे और 24 फरवरी से आंध्र प्रदेश राज्य विधानसभा के बजट सत्र में भाग लेंगे। बता दें कि पवन कल्याण बीते कई सालों से पीठ दर्द से पीड़ित हैं। हाल ही में जब अस्पताल से एक्टर की फोटोज सामने आईं, तो फैंस परेशान हो गए। हालांकि, चिंता की बात नहीं है। पवन के फैंस उनके जल्दी ठीक होने की भी दुआ कर रहे हैं।