WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 में यूपी वारियर्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ था। इस मैच में यूपी वारियर्स 33 रन से जीत हासिल की। ये यूपी वारियर्स की इस सीजन में पहली जीत है।
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज हुए फेल
178 रन के स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब रही। मेग लैनिंग 5 रन बनाकर आउट हो गईं। शेफाली वर्मा 24 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स ने 56 बनाए। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका। मैरिज़ान कप्प (9), और एनाबेल सदरलैंड (5), जेस जोनासेन (5) और सारा ब्राइस (5) जल्द ही आउट हो गईं। क्रांति गौड़ ने 4 ओवर में 25 रन दे कर 4 विकेट हासिल किए। दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट लिया। दिल्ली की टीम 144 रन पर सिमट गई ।
हेनरी ने खेली धमाकेदार पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वारियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 177 रन बनाए। यूपी वारियर्स के लिए हेनरी ने 23 गेंद में आठ छक्कों और दो चौकों की मदद से 62 रन बनाये । एक समय पर यूपी वारियर्स की टीम ने 91 रन पर ही 6 विकेट खो दिए थे। इसके बाद हेनरी ने अरूंधति रेड्डी को 19वें ओवर में तीन छक्के लगाकर 18 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की।
हेनरी की इस पारी के दम पर यूपी ने दमदार स्कोर बनाया जबकि उसके अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। यूपी के लिये किरण नवगिरे ने 20 गेंद में 17 रन बनाये। जोनासेन ने 31 रन देकर 4 विकेट लिए थे। वहीं, मैरिज़ान कप्प और अरुंधति रेड्डी ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, शिखा पांडे को एक विकेट मिला।