BREAKING स्पोर्ट्स वॉच

CT 2025: जीत के बाद भी टॉप पर नहीं पहुंची ऑस्ट्रेलिया, बाहर हो सकती है 4 टीमें

Share this

CT 2025 Points Table: शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत हासिल की। 351 रन बनाने के बाद भी इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा। ये इस टूर्नामेंट का दोनों टीमों का पहला मैच था। चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 16 साल के बाद जीत हासिल हुई है। इससे पहले टीम आखिरी बार 2009 में जीती थी। ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद अब ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया।

दूसरे पायदान पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया

ग्रुप-बी में बीते दिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया। जिसको ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। अब ऑस्ट्रेलिया के पास 2 अंक हो गए हैं। वहीं, कंगारू टीम का नेट रनरेट +0.475 हो गया है। पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका की टीम पहले स्थान पर बनी हुई है। साउथ अफ्रीका का नेट रनरेट +2.14 है। इसके अलावा हार के बाद इंग्लैंड की टीम तीसरे पायदान और अफगानिस्तान आखिरी पायदान पर बनी हुई है।

टीममैचजीतहारअंकनेट रनरेट
साउथ अफ्रीका1102+2.14
ऑस्ट्रेलिया1102+0.475
इंग्लैंड1010-0.475
अफगानिस्तान1010-2.14

टॉप पर न्यूजीलैंड की टीम

ग्रुप-ए में फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम टॉप पायदान पर बनी हुई है। कीवी टीम ने अपने पहले ही मैच में मेजबान पाकिस्तान को हराया था। अब कीवी टीम का अगला मैच बांग्लादेश के साथ होगा, जबकि भारत का मुकाबला आज यानी 23 फरवरी को पाकिस्तान के साथ दुबई में होने वाला है। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच बांग्लादेश को हराया था। जिसके चलते 2 अंक के साथ टीम इंडिया दूसरे पायदान पर पहुंच गई थी। इसके अलावा बांग्लादेश की टीम तीसरे और पाकिस्तान चौथे स्थान पर बनी हुई है।

टीममैचजीतहारअंकनेट रनरेट
न्यूजीलैंड1102+1.200
भारत1102+0.408
बांग्लादेश1010-0.408
पाकिस्तान1010-1.200
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *