BREAKING Entertainment देश दुनिया वॉच

होली को ‘छपरियों का त्योहार’ बताने पर ट्रोल हुईं Farah Khan, यूजर्स ने लगाई लताड़

Share this

बॉलीवुड फिल्ममेकर-कोरियोग्राफर फराह खान इस वक्त सोनी लिव के कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ को जज कर रही हैं। शो के दौरान फराह ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, हालिया एपिसोड में सेलिब्रिटी कुक्स को फेस्टविल डिश चैलेंज दिया गया था। इस दौरान हिंदुओं के त्योहार होली का जिक्र भी आया। इस पर फराह खान ने एक विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि होली ‘छपरी लड़कों’ (उपद्रवी युवाओं) का पसंदीदा त्योहार है। उनका ये कमेंट नेिटजन्स को पसंद नहीं आया है, जिसके बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

सेलिब्रिटी को मिला था चैलेंज

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के हालिया एपिसोड में सेलिब्रिटी कुक्स को एक ऐसी डिश तैयार करनी थी, जिसमें त्योहार की झलक हो। इस दौरान गौरव खन्ना ने होली को चुना और उसकी याद के आधार पर गुजिया बनानी शुरू की। कुकिंग के बीच फराह खान और शेफ विकास खन्ना गौरव से उनकी स्पेशल डिश के बारे में बातचीत कर रहे थे। उसी वक्त फराह कैमरे के सामने आती हैं और कहती हैं, ‘सारे छपरी लड़कों का पसंदीदा त्योहार होली ही होता है।’

यूजर्स कर रहे ट्रोल

फराह खान का ये वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद से उन्हें काफी बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘होली सिर्फ एक त्योहार नहीं है; यह प्रेम, एकता और परंपरा का उत्सव है। हिंदू त्योहारों का अनादर करना कुछ लोगों के लिए एक चलन बन गया है, लेकिन हम अज्ञानता को अपनी संस्कृति पर हावी नहीं होने देंगे। होली का मजाक उड़ाना लाखों लोगों की खुशियों का मजाक उड़ाना है! बॉलीवुड का चुनिंदा आक्रोश लोगों को आकर्षित कर रहा है।’

वीडियो पर दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘@देव_फडणवीस क्या आप इससे सहमत हैं? क्या हम यहां भी त्वरित कार्रवाई देखेंगे?’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘बॉलीवुड के सभी जमात हिंदू द्वेषी कट्टरपंथी हैं। इनके जैसे लोगों को तो 1947 में ही पाकिस्तान भेज देना चाहिए था। ऐसे नफरती लोगों की फिल्में देखना अपराध है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पवित्र और अच्छा त्योहार था लेकिन आप बॉलीवुड वालों ने इसे छपरी दिखाया है।’ बता दें कि फिलहाल इस ट्रोलिंग पर फराह खान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *