सुकमा।: सुकमा ज़िले के छिन्दगढ़ विकास खंड में दूसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान लोगों में भारी उत्साह दिख रहा है। वहीं चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख़्ता इंतेज़ाम किए गए हैं। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव एवं एसपी किरण चव्हाण मतदान केंद्रों का मुवायना कर रहे हैं।
सुबह से मतदान करने लोगों की भारी भीड़ लगी है, लोकतंत्र को पंचायतों में मज़बूत करने लोग वोट महापर्व मना रहे हैं। लगातार ज़िले मे कैंप स्थापित होने के बाद जहाँ तेज़ी से विकास ग्रामीणों तक पहुँच रहा है वहीं नक्सलवाद का काला साया छट रहा है, हर बार से इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ने का अंदेशा है।