BREAKING Entertainment

Chhaava: दूसरे दिन भी जारी रहा ‘छावा’ का जादू, ताबड़तोड़ कमाई

Share this

इन दिनों अगर किसी फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वो है विक्की कौशल की ‘छावा’ Chhaava . ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसमें उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आई थीं. मेकर्स के मुताबिक पहले दिन इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 33.1 करोड़ की बंपर कमाई की. दूसरे दिन भी इस फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. SACNILK के मुताबिक दूसरे दिन इस फिल्म ने अनुमानित 36.5 करोड़ की कमाई की है. यानी पहले दिन के कलेक्शन से भी ज्यादा. फाइनल आंकड़े रविवार सुबह सामने आएंगे. लेकिन इस अनुमानित आंकड़े के मुताबिक दो दिनों में इस फिल्म ने सिर्फ भारत से ही 69.6 करोड़ की कमाई की है|उम्मीद है कि जब फाइनल आंकड़े सामने आएंगे तो थोड़ा अंतर देखने को मिल सकता है. 100 करोड़ के कलेक्शन की उम्मीद हालांकि इस फिल्म ने भारत में पहले दिन जहां 33.1 करोड़ की कमाई की वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 50 करोड़ रहा. माना जा रहा है कि दूसरे दिन के आंकड़े सामने आने के बाद फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 100 करोड़ के पार हो जाएगी. ‘छावा’ Chhaava में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है. रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया है. इस फिल्म में अक्षय खन्ना भी नजर आए हैं. वे औरंगजेब के रोल में नजर आए हैं. मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है और दिनेश विजन इस फिल्म के निर्माता हैं.आशुतोष राणा, डायना पेंटी, विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म को लोगों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. विक्की के करियर की यह अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है. इससे पहले उनकी किसी भी फिल्म ने 33 करोड़ की ओपनिंग नहीं की थी

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *