BREAKING Entertainment

OTT New Release: JioHotstar, Netflix, Prime video पर रिलीज होंगी 5 नई फिल्में

Share this

OTT New Release: ओटीटी का क्रेज लोगों में आए दिन बढ़ता जा रहा है। लोग घर पर ही बैठकर वीकेंड एन्जॉय करना चाहते हैं। वहीं ओटीटी पर रिलीज हुईं लेटेस्ट मूवीज ट्रेंड कर रही हैं। अगर आपने अभी तक ये मूवीज नहीं देखी हैं तो आज ही अपनी वॉच लिस्ट में इन फिल्मों को ऐड कर लें। इनमें यामी गौतम और प्रतीक गांधी की नई मूवी भी शामिल है। आइए आपको भी बताते हैं और कौन-कौन सी मूवीज लिस्ट में शामिल हैं और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं?

Bobby Aur Rishi Ki Love Story

अगर आप रोमांटिक कॉमेडी की तलाश में हैं तो ये मूवी आपके लिए परफेक्ट है। इसमें वर्धन पुरी और कावेरी कपूर लीड रोल में नजर आए हैं। वहीं इसे कुणाल कोहली ने डायरेक्ट किया है। इसे आप अपने पार्टनर के साथ डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Marco

मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन की एक्शन-थ्रिलर मूवी ‘मार्को’ भी ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। इसे आप इस रविवार अपने घर पर बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं। इसे हनीफ अदेनी ने डायरेक्ट किया है। इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।

Dhoom Dhaam

यामी गौतम और प्रतीक गांधी की ये मूवी भी ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। ये एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है। वहीं यामी इस मूवी में एक्शन भी करती नजर आ रही हैं। इसे हाल ही में 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। आप इसे संडे में घर बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं।

Death Before The Wedding

पॉलिना गैलाज्का और एंटोनी पावलिकी की ये मूवी एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है। इसे 12 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज किया गया। इसे आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं। वहीं ये नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

My Fault: London

इस ब्रिटिश ड्रामा रोमांटिक फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। वहीं इसे प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है। संडे के दिन अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो ये आपके लिए परफेक्ट मूवी है। इसमें आशा बैंक्स और मैथ्यू ब्रूम ने लीड रोल प्ले किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *