BREAKING Entertainment

Ishita Dutta-Vatsal Sheth के घर गूंजेगी किलकारी? वैलेंटाइन पोस्ट से मची खलबली

Share this

Ishita Dutta-Vatsal Sheth: टीवी के फेमस कपल में से एक इशिता दत्ता के फैंस उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में कयास लगा रहे है। दरअसल, कपल ने सोशल मीडिया पर वैलेंटाइन डे का पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को देखते हुए सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। ऐसे संकेत लगाए जा रहे हैं यह जोड़ी अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार है।

वैलेंटाइन पोस्ट से बढ़ीं अफवाहें

इशिता दत्ता ने वैलेंटाइन डे के मौके पर वत्सल शेठ के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की हैं। तस्वीरों में एक्टर ब्लेजर और व्हाइट टक्सीडो शर्ट में डैशिंग लग रहे हैं। इसके साथ एक्ट्रेस रेड ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। हालांकि, इस पोस्ट से ज्यादा चर्चा उनके कैप्शन ने बटोरी है। इशिता ने लिखा, “तुम्हें जानने के 9 साल, तुम्हें प्यार करने के 8 साल, 1 छोटा सा प्यार जो हमने बनाया… और जल्द ही, हमारे दिल फिर से बड़े हो जाएंगे।” इस बयान के बाद फैंस अनुमान लगाने लगे कि क्या वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं?

 

फैंस ने किए कमेंट

इशिता की इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “आप दोनों बहुत खूबसूरत लग रहे हैं, अल्लाह बुरी नजर न लगाए।” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “शानदार जोड़ी नंबर 1!” इसके साथ ही कई ऐसे कमेंट किए गए हैं। फैंस कपल की तरफ से ऑफिशियल बयान का इंतजार कर रहे हैं। क्या यह कपल जल्द ही अपनी दूसरी खुशखबरी फैंस के साथ शेयर करेगा? यह तो आने वाला समय ही बताएगा!

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *