प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

Nikay Chunav 2025 Results : प्रदेश के सभी निकायों में डाक मत पत्र की गिनती शुरू, रुझानों में रायपुर और जगदलपुर में भाजपा आगे

Share this

रायपुर :-  छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव का परिणाम आज सबके सामने होगा. प्रदेश के सभी 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों में मतगणना की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें सबसे पहले बैलेट मत पत्र की गिनती शुरू की गई है. आधे घंटे बाद EVM की गिनती शुरू होगी. मतगणना के लिए कुल 114 टीम लगाई गई है. इसमें 104 मतगणना टेबल हैं. रायपुर में पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए 10 टेबल लगाए गए हैं. शुरुआती रुझान में रायपुर और जगदलपुर में भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है.

बता दें कि 11 फरवरी को 10 नगर निगमों में वोटिंग हुई थी. इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं. इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी मतदान हुआ था. इस चुनाव में महापौर के 79 और 1889 पार्षद प्रत्याशियों के साथ अध्यक्ष पद के लिए 606 उम्मीदवार मैदान में थे. सभी जगहों के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे.

गौरतलब है कि रायपुर नगर निगम में कुल मतदाताओं की संख्या 10 लाख 36 हजार 118 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 18 हजार 954 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 16 हजार 908 है. तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 256 है.

जिले के 10 निकायों में 11 लाख से ज्यादा मतदाता

रायपुर जिले में सभी 10 नगरीय निकायों के 240 वार्ड में कुल 11 लाख 68 हजार 373 मतदाता हैं. जिनमें पुरूष मतदाता 5 लाख 83 हजार 807, महिला मतदाता 5 लाख 84 हजार 307 एवं तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 259 हैं. रायपुर नगर निगम मे मतदान को सुचारू रूप से कराने के लिए 104 सेक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की गई है. वहीं जिले में कुल 136 सेक्टर ऑफिसर हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *