ROBBERY OF 60 LAKHS:चुनाव के बीच 60 लाख की डकैती,बदमाशों ने खुद को बताया ‘लाल सलाम गैंग’ का सदस्य
छत्तीसगढ़ में जहां आज नगरी निकाय चुनाव का मतदान चल रहा था इसी बीच रायपुर से एक बड़ी खबर आ रही है के अनुपम नगर इलाके में 60 लाख की डकैती को तीन बदमाशों ने अंजाम दिया है मिली जानकारी के अनुसार खुद को ‘लाल सलाम गैंग’ का सदस्य बताते हुए घर में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया हैं। अपराधियों ने ने दो महिलाओं और एक पुरुष को बंधक बना बनाकर डकैती की है। दरअसल चार अपराधी आर्मी के ड्रेस में पहुंचे थे और घर में घुसने के बाद उन्होंने पूरे परिवार को बंधक बना लिया। इस दौरान उन्होंने घर से करीब 60 लाख रुपये की नकदी और कुछ जेवर लूट लिया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस आसपास केसीसी टीवी फुटेज खगाल रही है