पॉलिटिकल वॉच

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र धीवर ने अपने क्षेत्र में जन संपर्क कर लोगों के बीच जाकर जीत का मांगा आशिर्वाद

Share this

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र धीवर ने अपने क्षेत्र में जन संपर्क कर लोगों के बीच जाकर जीत का मांगा आशिर्वाद

सीपत (सतीश यादव):- मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी राजेंद्र धीवर अपने क्षेत्र में जन संपर्क कर लोगों के बीच जाकर जीत का आशिर्वाद मांगा l इस दौरान ने उनके साथ गांव के लोगो ने रैली निकाल कर गलियों में घरो घर जाकर प्रचार किया l क्षेत्र के विकास को लेकर उन्होने लोगो को आश्वस्त किया कि मैं हमेशा आपके दुख सुख में साथ खड़ा रहता हु l किसी भी प्रकार की कोई मेरी जिम्मेदारी कोई कमी हो तो उसे अवश्य पूरा करूंगा l क्षेत्र के लोगों ने भी राजेंद्र धीवर पर विश्वास व्यक्त किया और उन्हें अपने सहयोग करने क्षेत्र से जिताने का संकल्प लिया l इस दौरान अपने समर्थकों के साथ उन्होने वनांचल क्षेत्र क ग्राम खोंधरा,कनई,जेवरा,नवापारा,अदराली,निरतु, आमानारा में जोरदार प्रचार प्रसार कर अपनी जीत को सुनिश्चित करने की बात कही l इनके साथ कार्तिक मेरावी हरनारायण पटेल घनश्याम नेताम रामेश्वर मेरावी यशवंत खुशरो नारायण दास धनीदास मंहत नईम खान सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *