बिलासपुर वॉच

आगामी चुनावी रैलियों को ध्यान में रखते हुए शहर में यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने कई मार्गों का किया गया डायवर्सन।

Share this

.■ आगामी चुनावी रैलियों को ध्यान में रखते हुए शहर में यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने कई मार्गों का किया गया डायवर्सन।

कमलेश लवहात्रै ब्यूरो चीफ

बिलासपुर

//■ शहर में सरल, सुगम सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने आमजन से डायवर्टेड मार्ग का उपयोग करने हेतु किया गया अनुरोध।////

आमजन से विनम्र अपील है कि कल दिनांक 7.2.25 को शायं 05 से रात्रि 10 बजे तक आगामी चुनाव को देखते हुए शहर में रैली हो सकती है जिससे निम्नलिखित मार्ग व्यस्थ हो सकती है -कालीमंदिर तिफरा, बजरंग चौक तिफरा बाजार चौक, महाराणा प्रताप चौक, राजीव गांधी चौक, मंदिर चौक जरहा भाठा, इंदु चौक, मगरपारा चौक, अग्रसेन चौक, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, पुराना बस स्टैंड, तेलीपारा रोड, मानसरोवर चौक, हटरी चौक, गांधी चौक, दयालबंद रोड, भगत सिंह चौक, गुरु नानक चौक, राजकिशोर नगर, शनि मंदिर चौक, शक्ति चौक, राजकिशोर नगर चौक, भक्त माता कर्मा चौक, खमतराई चौक, अशोक नगर चौक, नूतन चौक, सुभाष चौक आदि
अतः उक्त स्थानों पर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु आमजन के आने जाने हेतु किसी प्रकार की असुविधा न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था मार्ग का कई जगह डायवर्सन की गई है अतः आम जनमानस एवं नगर वासियों से विनम्र अनुरोध है कि उक्त मार्ग व्यस्त होने की स्थिति में निम्नलिखित डायवर्शन मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था को सरल, सुगम एवं सुव्यस्थित रखने में सहयोग प्रदान करें..

■ काली मंदिर तिफरा से मंदिर चौक तक व्यस्थ होने की स्थिति में रायपुर नेशनल हाईवे से शहर आने वाले पेंड्रीडीह बाईपास से होते हुए सकरी बाईपास का रास्ता पकड़ कर शहर प्रवेश कर सकते है वही जिन्हें जांजगीर या महमंद वाले एरिया में जाना हो वे दाहिने तरफ मुड़कर शहर के महमंद वाले एरिया होते हुए अन्य जगह जा सकते हैं।

■ तिफरा काली मंदिर से लेकर मंदिर चौक जरहा भाठा तक व्यस्थ होने की स्थिति में व्यापार विहार से आने वाले वाहनों को महिमा तिराहा या भारती नगर चौक होते हुए शहर के अन्य जगहों पर जाया जा सकता है वही सकरी तरफ से आने वाले वाहनों को मंगला चौक से महाराणा प्रताप ना आते हुए सीधे स्मार्ट रोड एवं कलेक्ट मार्ग उपयोग करें।
■ मंदिर चौक से मगरपारा चौक व्यस्त होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग भारतींनगर चौक और सत्यम चौक का उपयोग करेंगे।
■ अग्रसेन चौक से पुराना बस स्टैंड तक व्यस्त होने की स्थिति में इमली पारा रोड एवं मगरपारा रोड वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है।
■ अग्रसेन चौक से बस स्टैंड मार्ग व्यस्त होने की स्थिति में व्यापार विहार मार्ग एवं गोल बाज़ार मार्ग का प्रयोग का प्रयोग कर अन्य शहर के अन्य जगह जा सकते हैं।
■ पुराना बस स्टैंड से कोतवाली चौक की कुछ समय के लिए बंद रहेगी अतः अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें
■ मान सरोवर , कोतवाली चौक से गांधी चौक तक व्यस्त होने की स्थिति में शनिचरी मार्ग रोटरी क्लब मार्ग, और अन्य मार्गों पर वाहन डायवर्ट होगी।
■ गांधी चौक से जगमल चौक हेतु गुरु नानक चौक स्थित रेलवे मार्ग को वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गई है।
■ जगमल चौक से गुरु नानक चौक में व्यस्तता की स्थिति में अन्य वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करेंगे।
■ गुरु नानक चौक से छठ घाट व्यस्थ होने की स्थिति में मोपका-सीपत वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।
■ काफिला छठ घाट तिराहा से राजकिशोर नगर चौक तक का मार्ग बंद रहेगा अतः अन्य मार्ग का उपयोग करें।
■ वसंत विहार चौक से भक्ति माता कर्मा चौक व्यस्थ होने पर वैकल्पिक मार्ग अपोलो रोड, दयालबंद रोड, लोयोला स्कूल रोड का उपयोग करें
■ भक्ति माता कर्मा चौक से अशोक नगर चौक व्यस्थ होने की स्थिति चिंगराज पारा, अपोलो अस्पताल रोड वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।
■ अशोकनगर चौक से नूतन चौक तक व्यस्थ होने पर चांटीडीह मार्ग का उपयोग करें।
■ नूतन चौक से महामाया चौक के मध्य व्यस्थ होने पर रामसेतु मार्ग, मुक्तिधाम मार्ग एवं चांटीडीह मार्ग का प्रयोग करें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *