बिलासपुर वॉच

ATTACK ON STUDENTS:गुरु घसीदास विश्वविद्यालय फिजिकल डिपार्मेंट के एचओडी रत्नेश सिंह ने बाहरी गुंडो को बुलाकर छात्रों पर करवाया हमला!.. कई छात्र और छात्राएं हुए घायल… वीडियो

Share this
ATTACK ON STUDENTS:गुरु घसीदास विश्वविद्यालय फिजिकल डिपार्मेंट के एचओडी रत्नेश सिंह ने बाहरी गुंडो को बुलाकर छात्रों पर करवाया हमला!.. कई छात्र और छात्राएं हुए घायल… वीडियो

बिलासपुर गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के छात्रों ने वाइस काउंसलर और फिजिकल डिपार्मेंट के एचओडी रत्नेश सिंह पर ज्ञापन देने से रोकने के दौरान बाहरी असामाजिक तत्वों को शामिल कर ज्ञापन सौपने पहुंचे छात्र और छात्राओं पर हमला करवाया इस हमले के दौरान कोई छात्र और छात्राएं घायल हो गई हैं।

दरअसल छात्रों ने बताया कि जोनल लेवल की शतरंज प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को जाने से रोका गया और बताया गया विश्वविद्यालय के पास फंड नहीं है। बीते दिन जब इस विषय पर रजिस्ट्रार से चर्चा की गई तो उन्होंने आश्वासन दिया की अगले दिन वह इस समस्या का समाधान निकाल कर उन्हें अवश्य अवगत कराएंगे पर वर्तमान आज के दिन जब छात्रों ने रजिस्ट्रार से फोन द्वारा संपर्क किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया और ना ही किसी और अधिकारी या डिपार्टमेंट द्वारा उन्हें इस विषय पर कोई ठोस जवाब दिया गया इससे विचलित छात्र वाइस काउंसलर को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे। विश्वविद्यालय में कुछ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसके समाप्त होने के बाद जब वॉइस काउंसलर को ज्ञापन देने छात्र आगे बढ़े तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया  ना देते हुए अपनी गाड़ी की ओर जाने लगे इस पर छात्र और छात्राओं द्वारा गाड़ी के समक्ष खड़े होकर ज्ञापन देने का प्रयास किया, ज्ञापन देने वाले छात्र-छात्राओं का आरोप है कि पूर्व नियोजित षडयंत्र पूर्वक कुछ असामाजिक तत्वों को वहां बुलाकर रखा गया था जिन्होंने ज्ञापन देने वाले छात्राओं को घेरा बनाकर घेर लिया और जमकर उनकी पिटाई कर दी यहां तक की कई छात्राओ से भी हतापाई की गई, इसके पश्चात घायल छात्रों को लेकर साथी छात्र सिम्स पहुंचे जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया इसके पश्चात आक्रोशित छात्रों ने थाने का रुख ले लिया और वॉइस काउंसलर आलोक अग्रवाल और उनके संरक्षण में रहने वाले फिजिकल डिपार्टमेंट के एचओडी रत्नेश सिंह के खिलाफ थाने में एफ़ आई आर करने की ठान ली है। समाचार लिखे जाने तक छात्र कोनी थाना पहुंच चुके थे और एफ़ आई आर करने की मांग कर रहे थे और उचित कार्यवाही न करने पर आंदोलन करने के लिए बाध्य रहेंगे, ऐसा छात्रों ने बताया| ज्ञापन देने के दौरान सक्षम पाठक, रहमान खान, जानवी यादव,वैष्णवी परसाई, आराध्या तिवारी,सहित कई छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *