क्राइम वॉच

रतनपुर पुलिस का जुए पर प्रहार, 11 जुआरीयो को रेड कार्यवाही कर पकड़ा, पकड़े गए अधिकतर जुआरीयो कब पहले से है आपराधिक रिकॉर्ड

Share this

रतनपुर पुलिस का जुए पर प्रहार, 11 जुआरीयो को रेड कार्यवाही कर पकड़ा, पकड़े गए अधिकतर जुआरीयो कब पहले से है आपराधिक रिकॉर्ड

रतनपुर|दिनाँक 31/01/2025 को जरिये मुखबीर से थाना रतनपुर में सूचना मिला कि ग्राम कोरबी के जंगल में भारी संख्या में जुआरी जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान के द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर, वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी के द्वारा टीम गठित कर ग्राम कोरबी के जंगल में नाला किनारे रेड कार्यवाही कर 11 जुआड़ी को जुआ खेलते हुये पकड़ाये 1.लच्छीराम यादव निवासी कटघोरा, 2.सतीष शर्मा निवासी पाली, 3.मनोज कुमार कोल निवासी लाफा पाली, 4.विनोद प्रजापति निवासी जटगा कटघोरा, 5.मन्नू केंवट निवासी मझवानी बेलगहना, 6.कुलदीप भोई निवासी पोंड़ी पाली, 7.नैनसिंह गोंड़ निवासी पाली, 8.मनोज श्रीवास्तव निवासी पाली, 9. अजय दास निवासी जटगा कटघोरा, 10.सुदर्शन ताम्रकार निवासी रतनपुर, 11.मो. नाजिद निवासी नुनेरा पाली का होना पाया गया जिनके पास से प्लास्टिक तिरपाल, 52 पत्ती ताश, 89000 रूपये नगद, 23 नग मोटर सायकल, 11 नग मोबाईल को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । उक्त जुआड़ियों के विरूद्ध धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम व धारा 112 भा.न्या.सं के अंतर्गत कार्यवाही कर जुआड़ियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। तथा आगे भी इसी तरह अवैध काम करने वालों पर थाना रतनपुर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही में निरी. नरेश कुमार बंजारे, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, गजेन्द्र सिंह, आर. महेन्द्र नेताम, सुदर्शन मरकाम, मालिक राम साहू, संजय यादव, गोविंदा जायसवाल, पवन ठाकुर, का विषेष योगदान रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *