बिलासपुर वॉच

EXPELLED FROM THE PARTY :कांग्रेस के पूर्व पार्षद श्याम पटेल पार्टी से 6 साल के लिए निष्काशित, पढ़े पूरी खबर

Share this

EXPELLED FROM THE PARTY :कांग्रेस के पूर्व पार्षद श्याम पटेल पार्टी से 6 साल के लिए निष्काशित, पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर। कांग्रेस के पूर्व पार्षद श्याम पटेल को पार्टी से निष्काशित कर दिया गया है। वे इस चुनाव में भी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी थे। लेकिन आवेदन में जाती प्रमाणपत्र नहीं लगाने के कारण उसका आवेदन खारिज हो गया है।

नामांकन फार्म भरने के बाद बुधवार को बिलासपुर नगर निगम के लिए अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों की स्क्रुटनी की गई। इस दौरान 6 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त हो गए। इसमें से एक प्रत्याशी
श्याम पटेल (एस पटेल) का भी है जो कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी थे। श्री पटेल वार्ड क्रमांक 13 (मंगला) पंडित दीनदयाल नगर से पार्षद भी थे। पार्टी ने उसे फिर से वार्ड क्रमांक 13 (मंगला) से प्रत्याशी बनाया था। उनके द्वारा नाम नामांकन पत्र के साथ ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग ) वर्ग का जाति प्रमाण पत्र जमा नहीं किया। पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया और जानबूझकर की गई गलती माना है और स्पष्ट तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधि के रूप में लिया हैं। कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि श्याम पटेल ने भारतीय जनता पार्टी को लाभ पहुंचाने के लिए जाति प्रमाणपत्र जमा नहीं किया है और कांग्रेस पार्टी के साथ घोर धोखा किया है।
इसलिए श्याम पटेल को बीजेपी को सीधे तौर पर लाभ पहुँचाने के कारण आगामी 6 (छः) वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया हैं। निष्कासन आदेश कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी ने जारी किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *