प्रांतीय वॉच

राष्ट्रीय मतदाता दिवस: उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

Share this

सन्नी खान/ बालोद : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार सिंह ठाकुर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने नए मतदाताओं को सम्बोधित कर कहा कि मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने एवं व्यस्क मताधिकार की अवधारणा के लोकव्यापीकरण के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसका थीम ‘‘सभी मतदाता बनें: सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक‘‘ है। उन्होंने कहा कि सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए बिना किसी भय के अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युवा जागरूक होकर निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही अपने मित्र और परिवार के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष का कोई भी नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकता हैं। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ई-ईपिक मोबाईल एप्प लॉच किया गया है। जिसके माध्यम से मतदाता डिजिटल वोटर कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। 01 फरवरी 2021 से मतदाता अपना ई-ईपिक कार्ड डाउनलोड कर सकते है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महोबे ने उपस्थित नए युवा मतदाताओं तथा अधिकारियों, कर्मचारियोें को अपने मताधिकार का प्रयोग करने शपथ दिलाया कि ‘‘हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं, कि हम अपने देश की लोकतंात्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शंातिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे‘‘। कार्यक्रम को अपर कलेक्टर श्री ए.के.वाजपेयी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश कुमार चन्द्राकर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर.पोर्ते ने भी सम्बोधित किया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नए मतदाताओं को बैच लगाकर स्वागत किया गया तथा उन्हें मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपिक कार्ड) प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का भी सम्मान किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री एल.के. गवेल को सम्मानित किया गया। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01 जनवरी 2021 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी.एल.ओ. श्रीमती फूलवंतिन सोरी अंागनबाड़ी कार्यकर्ता और श्रीमती फलेश्वरी ध्रुव अंागनबाड़ी कार्यकर्ता को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता व स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रेमलता चंदेल ने आभार व्यक्त किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *