रवि सेन/ बागबाहरा : छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ जिला महासमुन्द के नववर्ष 2021 का कलेंडर विमोचन महासमुन्द जिला प्रभारी एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा एवं द्वारिकाधीश यादव (विधायक खल्लारी) के कर कमलों द्वारा किया गया । कैलेंडर विमोचन के अवसर पर संदीप तिवारी (संगठन जिला मीडिया प्रभारी) , दिलीप सेन (संरक्षक) , आर के बुनकर (अध्यक्ष कर्मचारी संघ), उभय लाल चन्द्राकर , राजकुमार चन्द्राकर , आशीष सिन्हा (निज सचिव विधायक) उपस्थित रहे ।
मंत्री लखमा ने किया नववर्ष कैलेंडर का विमोचन

